Intro : कर्नाटक की तरफ से आज अपना छठा मैच खेल रह देवदत्त पडिक्कल ने आज एक और तूफानी पारी खेली जहां इस विजय हजारे ट्रॉफी में वह एक अलग ही लय में दिख रहे हैं और अब तक देवदत्त पडिक्कल 6 मैचों में 4 शतक और 1 अर्धशतक जड़ चुके हैं।
विजय हजारे ट्रॉफी में देवदत्त पडिक्कल 9 रन से चूके शतक
देवदत्त पडिकल ने आज कर्नाटक की तरफ से खेलते हुए अर्धशतकीय पारी खेली। आज कर्नाटक बनाम राजस्थान मैच में कर्नाटक की तरफ से ओपनिंग की शुरुआत करने वाले देवदत्त पडिक्कल ने मयंक अग्रवाल के साथ एक अच्छी साझेदारी की जिससे कर्नाटक को काफी अच्छी शुरुआत मिली जहां इस मैच में मयंक अग्रवाल ने शतक जड़ा तो वही देवदत्त पडिक्कल ने इस मैच में अपना पांचवा शतक 9 रन से चूक गए। देवदत्त पडिक्कल ने इस पारी में राजस्थान के खिलाफ 82 गेंदों में 91 रन की शतकीय पारी खेली जिसमें 12 चौके और 2 छक्के शामिल थे देवदत्त पडिक्कल ने केवल 6 मैचों में 4 शतक और 1 अर्धशतक इस विजय ट्रॉफी में जड़ दिए हैं।
देवदत्त पडिक्कल (विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26)
मैच - 6
रन - 605
शतक - 4
अर्धशतक -1
विजय हजारी ट्रॉफी में जबर्दस्त बल्लेबाजी करने के बाद भी देवदत्त पडिक्कल को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे श्रृंखला के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया हैं हालांकि इस विजय हजारे ट्रॉफी में उनके बल्ले से जमकर रन बरस रहे हैं परंतु फिर भी उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है वर्तमान में भारत के लिए वनडे खेलने वाली भारतीय टीम में शामिल हर खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं ऐसे में अन्य खिलाड़ी का आना थोड़ा मुश्किल हो जाता है और ऐसे में अभी भी उन्हें भारत के लिए वनडे में डेब्यू करने के लिए इंतजार करना पड़ेगा। देवदत्त पडिक्कल ने भारत के लिए टी20 और टेस्ट खेल चुके हैं परंतु अभी भी भारत के लिए वनडे मैच अभी तक नही खेल पाएं हैं हालांकि घरेलू क्रिकेट में उनके List A के आंकड़े लाज़वाब हैं।
