Intro : बीसीसीआई ने साल 2026 में खेले जाने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम की घोषणा कर दी है और टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज़ अगले साल फरवरी के महीने से होगा, उससे पहले चलिए आज जानते हैं कि इस टी-20 वर्ल्ड कप के कब-कब और कितने मैच खेले जाने हैं अरुण जेटली स्टेडियम में।
अरुण जेटली स्टेडियम में टी-20 वर्ल्ड कप के मैच
अरुण जेटली स्टेडियम में आखिरी टी-20 मैच भारत बनाम बांग्लादेश के बीच साल 2024 के अक्टूबर महीने में खेला गया था जहां भारत-बांग्लादेश को मात देने में सफल रहा था और इसके बाद से कोई भी टी-20 मैच इस मैदान पर नहीं खेला गया है और अब टी-20 वर्ल्ड कप के कुछ मैच इस मैदान पर खेले जाने हैं
पहला मैच - इस मैदान पर पहला मैच नामीबिया और नीदरलैंड के बीच 10 फरवरी को खेला जाना हैं जो ग्रुप-ए का मैच होगा
दूसरा मैच - इस मैदान पर दूसरा मैच भारत बनाम नामीबिया के बीच 12 फरवरी को खेला जाएगा जो एक बार फिर ग्रुप-ए का मैच ही होगा
तीसरा मैच - इस मैदान पर तीसरा मैच ग्रुप-डी की दो टीम कनाडा और यूएई के बीच 13 फरवरी को खेला जाएगा
चौथा मैच - एक बार फिर ग्रुप-डी की दो टीमें अफगानिस्तान और यूएई के बीच 16 फरवरी को इस मैदान पर टी-20 वर्ल्ड कप का मैच खेला जाएगा
पांचवा मैच - पांचवा मैच इस मैदान पर 18 फरवरी को खेला जाना है जो ग्रुप-डी की दो टीमें साउथ अफ्रीका और यूएई के बीच खेला जाएगा
छठा मैच - छठा मैच 1 मार्च को इस मैदान पर खेला जाएगा जो टी-20 वर्ल्ड कप का आखिरी मैच होगा जो टॉप 8 टीमें होगी उनमें ग्रुप 1 में शामिल किसी दो टीमों के बीच खेला जाएगा।
इशान किशन की जगह हुई पक्की
![]() |
| Ishan Kishan ©BCCI |
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उम्दा प्रदर्शन करते हुए बतौर कप्तान पहली बार झारखंड को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का किताब जीताया और फाइनल में ताबड़तोड़ शतक भी जड़ा, इशान किशन ने पूरे सीजन जबरदस्त बल्लेबाजी की और अपनी इसी उम्दा बल्लेबाजी के चलते उन्हें 2026 में खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में शामिल किया गया हैं
इशान किशन ने इस सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 10 मैचों में 57.44 की एवरेज से 517 रन बनाए और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने, इसी के चलते पूरे सीजन उन्होंने 2 ताबड़तोड़ शतक जड़े जिनमें से एक तो फाइनल जैसे बड़े मैच में आया।

