नए साल में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का पूरा शेड्यूल, समय और कहां देख पाएंगे मैच मैच ?

 Intro : नए साल में भारत को घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों की वनडे श्रृंखला और 5 मैचों की टी20 श्रृंखला खेलनी हैं जिसकी शुरुआत 9 जनवरी से होगी।

भारत बनाम न्यूजीलैंड का पूरा शेड्यूल

India full schedule against New Zealand
India
Image Source - BCCI 

हालांकि अभी भारत ने वनडे और टी20 श्रृंखला के लिए टीम की घोषणा नहीं करी हैं परंतु संभावना है कि 3 या 4 जनवरी तक टीम की घोषणा कर दी जाएगी जहां पर कई बड़े खिलाड़ियों की वापसी वनडे में हम देख पाएंगे जिसमें श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल आदि खिलाड़ी शामिल हैं जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई आखिरी वनडे श्रृंखला का हिस्सा नहीं थे।

भारत के लिए साल 2025 काफी खास रहा जहां भारत ने पहले चैंपियन ट्रॉफी और फिर एशिया कप अपने नाम किया तो वही भारत साल 2026 को भी बेहतर बनाना चाहेगा जहां भारत को नए साल में सबसे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे और 5 टी20 मैच टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले खेलने हैं।

यह भी पढ़ें - न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला के लिए ये 15 सदस्यों की भारतीय टीम होगी,ये बड़े खिलाड़ी करेगें वापसी

• वनडे श्रृंखला

 पहला मैच - 11 जनवरी (वडोदरा)

दूसरा मैच - 14 जनवरी (राजकोट)

तीसरा मैच - 18 जनवरी (इंदौर)

 • टी20 श्रृंखला

पहला मैच - 21 जनवरी (नागपुर)

दूसरा मैच -23 जनवरी (रायपुर)

तीसरा मैच -25 जनवरी (गुवाहाटी)

चौथा मैच - 28 जनवरी (विशाखापट्टनम)

पांचवा मैच - 31 जनवरी (तिरुवनंतपुरम)

कितने बजे शुरू होगा मैच और कहां देख पाएंगे ?

भारत बनाम न्यूजीलैंड के मैच खेले जाने वाली वनडे श्रृंखला की बात करें तो भारतीय समय अनुसार 1:30 बजे दिन में मैच शुरू होगा तो वही टी20 श्रृंखला भारतीय समय अनुसार 7:00 बजे शुरू होगा। दर्शकों को ये मैच टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखने को मिलेगा तो वही ऑनलाइन जिओ हॉटस्टार की वेबसाइट व एप में देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें - 2025 में भी नहीं हारा भारत एक भी टी20 श्रृंखला, इतनी टी20 श्रृंखला जीती

Post a Comment

Previous Post Next Post