आज भारतीय टीम मचाएगी टी20 क्रिकेट में हड़कंप, रचा जाएगा आज इतिहास

 Intro : भारत और श्रीलंका महिला टीम के बीच आज खेले जाने वाले पांचवें टी20 मैच में आज कुछ ऐसा होगा कि टी20 क्रिकेट में मच जाएगा हड़कंप, और आज भारत के पास इतिहास रचने का सुनहरा अफसर हैं साल के आखिर में भारत को मिलेगी अपनी सबसे बड़ी टी20 जीत।

 साल का अंत होगा शानदार और रचा जाएगा इतिहास 

Indian women biggest win in T20I in 2025
India
Image Source - BCCI 

भारत ने श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टी20 श्रृंखला में 4-0 की बढ़त बनाई हुई हैं और यह टी20 श्रृंखला अपने नाम कर ली हैं और अब अगर भारत आज खेले जाने वाले पांचवें टी20 मैच में भी जीत हासिल कर लेती है तो भारत क्लीन स्वीप लगा देगा और यह टी20 श्रृंखला 5-0 से अपने नाम कर लेगा जो इस साल की सबसे बड़ी टी20 श्रृंखला जीत भारत की होगी। भारत ने आखिरी बार साल 2024 में बांग्लादेश के घर पर बांग्लादेश को टी20 श्रृंखला 5-0 से हराई थी और साल 2025 में भी भारत के पास 5-0 से टी20 श्रृंखला जीतने का एक सुनहरा अवसर हैं।

भारत ने इस साल 2 टी20 श्रृंखला खेली जहां पहली टी20 श्रृंखला भारत ने घर के बाहर इंग्लैंड के खिलाफ खेली जहां भारत 5 मैचों की टी20 श्रृंखला 3-2 से जीती थीं और उसके बाद भारत ने दूसरी टी20 श्रृंखला घर पर श्रीलंका के खिलाफ खेली जो साल 2025 की आखिरी टी20 श्रृंखला हैं।

जहां अभी तक खेले गए 4 मैचों में भारत ने लगातार 4 हार श्रीलंका को थमाई हैं हालांकि भारत यह टी20 श्रृंखला अपने नाम कर चुका है और अगर पांचवा टी20 मैच भी भारत जीत जाता है तो भारत कि यह टी20 श्रृंखला में विशाल जीत होगी और इस साल भारत को टी20 श्रृंखला में हार का सामना नहीं करना पड़ा हैं।

यह भी पढ़ें - न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला के लिए ये 15 सदस्यों की भारतीय टीम होगी,ये बड़े खिलाड़ी करेगें वापसी

नए साल की शुरुआत में शुरू होगा WPL

WPL
Image Source - WPL

यह टी20 श्रृंखला खत्म होने के बाद नए साल में वूमेन प्रीमियर लीग (WPL) की शुरुआत होगी जिसका आगाज़ 9 जनवरी से होना हैं जिसके लिए दर्शक काफी उत्साहित हैं WPL के आखिरी सीज़न के विजेता मुंबई इंडियंस क्या इस बार एक और किताब अपने नाम कर पाएगी या फिर कोई और नया विजेता बनेगा।

यह भी पढ़ें - स्मृति मंधाना नहीं ! यह भारतीय खिलाड़ी मचा रही हैं धमाल, जड़ चुकी हैं लगातर 4 अर्धशतक

Post a Comment

Previous Post Next Post