Intro : भारत और श्रीलंका महिला टीम के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 श्रृंखला का आज आखिरी मैच हैं जहां इस पूरी टी20 श्रृंखला में शेफाली वर्मा तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर रही है और अब तक लगातार 4 अर्धशतक जड़ चुकी हैं।
शेफाली वर्मा के लगातार 4 मैचों में अर्धशतक
![]() |
| Shafali Verma Image Source - BCCI |
भारत बनाम श्रीलंका महिला टीम के बीच वर्तमान में खेली जा रही टी20 श्रृंखला भारत ने अपने नाम पहले ही कर ली हैं और इस टी20 श्रृंखला में 4-0 की बढ़त बना चुकी हैं जिसमें शेफाली वर्मा का बहुत बड़ा योगदान हैं चौथे टी20 मैच में शेफाली वर्मा ने 46 गेंदों में 79 रन की अर्धशतकीय पारी खेली जिसमें 12 चौके और 1 छक्का शामिल था।
शेफाली वर्मा ने अब तक खेले गए 4 टी20 मैचों में लगातार 4 अर्धशतक जड़े हैं जिसके चलते शेफाली वर्मा इस टी20 श्रृंखला में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं
यह भी पढ़ें -न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला के लिए ये 15 सदस्यों की भारतीय टीम होगी,ये बड़े खिलाड़ी करेगें वापसी
शेफाली वर्मा (वर्तमान टी20 श्रृंखला में)
मैच - 4
रन - 236
औसत - 118
अर्धशतक - 4
चौथे टी20 मैच का लेखा-जोखा
![]() |
| India Image Source - BCCI |
भारत बनाम श्रीलंका के बीच खेले गए चौथे टी20 मैच में टॉस जीता श्रीलंका ने और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत 200 के पार पहुंच गई भारत ने पहली पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाएं और 222 का विशाल लक्ष्य श्रीलंका को दिया। 222 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 6 विकेट नुकसान पर 191 रन ही बना पाती हैं और भारत यह मैच 30 रन से जीत जाती हैं।
यह भी पढ़ें -टी-20 WC 2026: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में कब और कितने मैच खेले जाने हैं ?

