2025 में भी नहीं हारा भारत एक भी टी20 श्रृंखला, इतनी टी20 श्रृंखला जीती

 Intro : भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई 5 मैचों की टी20 श्रृंखला साल 2025 की आखिरी टी20 श्रृंखला थी जिसे भारत ने 3-1 से अपने नाम किया और इस तरह साल 2025 में भारत एक भी टी20 श्रृंखला नहीं हारा तो चलिए आज जानते हैं कि कितनी टी20 श्रृंखला भारत ने साल 2025 में जीती और भारत का यह जीत का सिलसिला कब से कायम हैं।

India T-20I record and series win
India ©BCCI 

 भारत की 2025 की पहली टी20 श्रृंखला

India T-20I record and series win
India vs England  ©BCCI 

भारत ने साल 2025 की पहली टी20 श्रृंखला इंग्लैंड के खिलाफ अपने घर पर खेली जहां 5 मैचों की टी20 श्रृंखला में भारत ने इंग्लैंड को 4-1 से हराया जहां इस टी20 श्रृंखला में अभिषेक शर्मा 5 मैचों में 279 रन के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनते हैं तो वहीं सबसे ज्यादा विकेट इस श्रृंखला में वरुण चक्रवर्ती अपने नाम करते हैं वरुण चक्रवर्ती 5 मैचों में 18 विकेट झटकते हैं।

घर के बाहर भी भारत का दबदबा

India T-20I record and series win
India vs Australia  ©BCCI 

इंग्लैंड से साल 2025 की पहली टी20 श्रृंखला खेलने के बाद अब दूसरी टी20 श्रृंखला भारत-ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के घर पर खेलता है जहां 5 मैचों की टी20 श्रृंखला में भारत-ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया के घर पर 2-1 से हरा देता हैं जहां एक बार फिर 5 मैचों की टी20 श्रृंखला में अभिषेक शर्मा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनते हैं अभिषेक शर्मा 5 मैचों में 163 रन बनाते हैं तो वही सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज नेथन एलिस बनते हैं जो 5 मैचों में 9 विकेट अपने नाम करते हैं इसी सूची में दूसरे पायदान पर वरुण चक्रवर्ती थे जो 3 मैचों में 5 विकेट अपने नाम करते हैं।

 भारत की साल 2025 की आखिरी टी20 श्रृंखला

India T-20I record and series win
India vs South Africa ©BCCI 

भारत ने साल 2025 की आखिरी टी20 श्रृंखला साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जहां 5 मैचों की टी20 श्रृंखला में भारत 3-1 से जीत जाता हैं इस टी20 श्रृंखला में सबसे ज्यादा रन तिलक वर्मा के बल्ले से निकलते हैं जहां 4 मैचों में तिलक वर्मा 187 रन बनाते हैं तो वही सबसे ज्यादा विकेट इस टी20 श्रृंखला में वरुण चक्रवर्ती लेते हैं जो 4 मैचों में 10 विकेट अपने नाम करते हैं

अंततः भारत साल 2025 में 3 टी20 श्रृंखला खेलता हैं और तीनों ही अपने नाम खेल कर लेता हैं भारत की टी20 श्रृंखला में जीत का सिलसिला साल 2023 अगस्त के महीने से चल रहा हैं भारत आखिरी टी20 श्रृंखला साल 2023 अगस्त के महीने में ही वेस्टइंडीज से 3-2 से हारा था उसके बाद से अब तक भारत हर टी20 श्रृंखला जीतते हुए आया हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post