IND-W vs SL-W 3rd T20I: क्या भारतीय महिला टीम रच पाएगी कल इतिहास ?, ये कारनामा होगा पहली बार

 Intro : भारतीय महिला क्रिकेट टीम का कल तीसरा टी20 मैच श्रीलंका के खिलाफ हैं जहां 5 मैचों की टी20 श्रृंखला में भारत ने 2-0 की बढ़त बनाई हुई हैं और अब इस बार तीसरा टी20 मैच केरला के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना हैं जहां अभी तक इस ग्राउंड में एक भी मैच भारतीय महिला क्रिकेट टीम का नहीं खेला गया और अगर भारत तीसरा टी20 मैच में श्रीलंका को हराकर जीत हासिल कर लेती हैं तो भारतीय महिला क्रिकेट टीम कि इस मैदान पर पहली जीत होगी।

क्या रच पाएगी भारतीय महिला क्रिकेट टीम इतिहास ?

IND-W vs SL-W 3rd T20I preview

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दूसरे टी20 मैच में बहुत ही जबरदस्त प्रदर्शन किया और जीत हासिल की जिसके चलते भारत के पास अब 2-0 की बढ़त तो है परंतु तीसरा टी20 मैच थोड़ा खास होगा। भारतीय महिला टीम ने इस मैदान पर कोई भी मैच अभी तक नहीं खेला है और भारत चाहेगा कि पहले टी20 मैच में ही इस मैदान पर जीत हासिल की जाए।

केरल के तिरुवनंतपुरम में स्थित ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में अब तक भारतीय पुरुष टीम ने ही केवल वनडे और टी20 मैच इस मैदान पर खेला हैं हालांकि टेस्ट मैच अभी तक पुरुष टीम ने भी इस मैदान पर नहीं खेला है तो वहीं महिला क्रिकेट टीम ने तो इस मैदान पर अभी तक क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में से एक भी नहीं खेला हैं और अब भारतीय महिला टीम का तीसरा टी20 मैच श्रीलंका के साथ इस मैदान पर है देखते हैं कि भारतीय महिला टीम इस मैदान पर अपनी पहली जीत अर्जित कर इतिहास रच पाती है या फिर नहीं।

भारतीय महिला टीम और श्रीलंका महिला टीम के बीच 5 मैचों की टी20 श्रृंखला साल 2025 के अंत तक खत्म हो जाएगी और यह श्रृंखला भारतीय महिला टीम की आखिरी टी20 श्रृंखला होगी जहां भारत अगर यह टी20 श्रृंखला जीतता हैं तो साल 2025 का अंत जीत के साथ होगा।

दूसरे टी20 मैच का लेखा-जोखा

IND-W vs SL-W 3rd T20I preview
India  ©BCCI

दूसरे टी20 मैच में जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर केवल 128 रन ही बनाएं और भारत को 129 रन का लक्ष्य दिया 129 रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को बड़ी सरलता के साथ हासिल कर लिया। भारत ने 11.5 ओवर में ही 3 विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाकर यह मैच 49 गेंद शेष पहले 7 विकेट से जीत लिया। भारत की तरफ से खेलते हुए स्मृति मंधाना ने 69 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली और प्लेयर ऑफ़ द मैच बनी।



Post a Comment

Previous Post Next Post