Intro : भारतीय क्रिकेट का घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी जिसका आगाज़ 24 दिसंबर से होगा, जहां दिल्ली की टीम की तरफ से खेलते हुए हमें विराट कोहली नज़र आएंगे तो चलिए आज जानते हैं कि कब-कब हैं दिल्ली के मैच जहां फैंस को दिखेंगे विराट कोहली मैदान में खेलते हुए।
घरेलू क्रिकेट में विराट कोहली की वापसी
![]() |
| Virat Kohli ©BCCI |
विजय हजारे ट्रॉफी जिसका आगाज़ 24 दिसंबर से होगा जहां दिल्ली ने अपनी टीम की घोषणा कर दी हैं जो विजय हजारे ट्रॉफी खेलेगी, जहां विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली की कप्तानी ऋषभ पंत के हाथों में थमाई गई हैं हालांकि दिल्ली में अधिक प्रदूषण होने के कारण दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में कोई भी मैच विजय हजारे ट्रॉफी का नहीं खेला जाएगा। ऐसे में दिल्लीवालों के लिए यह बुरी खबर हैं कि वे दिल्ली की तरफ से खेलते हुए विराट कोहली को दिल्ली में नहीं देख सकेंगे। हालांकि इसी साल की शुरुआत में विराट कोहली ने दिल्ली के लिए दिल्ली में एक रणजी मैच खेला था जहां बड़ी संख्या में लोग मैच देखने आए थें।
कब कब और कहां है दिल्ली के मैच ?
24 दिसंबर - दिल्ली बनाम आंध्र (बेंगलुरु)
26 दिसंबर - दिल्ली बनाम गुजरात (बेंगलुरु)
29 दिसंबर - दिल्ली बनाम सौराष्ट्र (अलूर)
31 दिसंबर - दिल्ली बनाम उड़ीसा (अलूर)
3 जनवरी - दिल्ली बनाम सर्विसेज (बेंगलुरु)
6 जनवरी - दिल्ली बनाम रेलवे (अलूर)
8 जनवरी - दिल्ली बनाम हरियाणा (बेंगलुरु)
विजय हजारे ट्रॉफी के बाद वनडे श्रृंखला
![]() |
| Virat Kohli ©BCCI |
हालांकि अभी सुनिश्चित नहीं किया गया है कि विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली के लिए सारे मैच खेलेंगे या नहीं। विजय हजारे ट्रॉफी के बाद विराट कोहली वनडे श्रृंखला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए नज़र आएंगे जहां न्यूजीलैंड भारत दौरा करेगी जहां पर 3 मैचों की वनडे श्रृंखला खेली जाएगी जिसका आगाज़ 11 जनवरी से होगा और यह वनडे श्रृंखला नए साल की पहली वनडे श्रृंखला होगी तो देखते हैं कि नए साल में भारत अपनी पहली वनडे श्रृंखला अपने नाम कर पाती है या नहीं।

