Vijay Hazare Trophy: कब-कब हैं दिल्ली के मैच जहां दिखेंगे विराट कोहली खेलते हुए ?

 Intro : भारतीय क्रिकेट का घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी जिसका आगाज़ 24 दिसंबर से होगा, जहां दिल्ली की टीम की तरफ से खेलते हुए हमें विराट कोहली नज़र आएंगे तो चलिए आज जानते हैं कि कब-कब हैं दिल्ली के मैच जहां फैंस को दिखेंगे विराट कोहली मैदान में खेलते हुए।

घरेलू क्रिकेट में विराट कोहली की वापसी

Delhi matches in Vijay Hazare Trophy
Virat Kohli ©BCCI 

विजय हजारे ट्रॉफी जिसका आगाज़ 24 दिसंबर से होगा जहां दिल्ली ने अपनी टीम की घोषणा कर दी हैं जो विजय हजारे ट्रॉफी खेलेगी, जहां विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली की कप्तानी ऋषभ पंत के हाथों में थमाई गई हैं हालांकि दिल्ली में अधिक प्रदूषण होने के कारण दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में कोई भी मैच विजय हजारे ट्रॉफी का नहीं खेला जाएगा। ऐसे में दिल्लीवालों के लिए यह बुरी खबर हैं कि वे दिल्ली की तरफ से खेलते हुए विराट कोहली को दिल्ली में नहीं देख सकेंगे। हालांकि इसी साल की शुरुआत में विराट कोहली ने दिल्ली के लिए दिल्ली में एक रणजी मैच खेला था जहां बड़ी संख्या में लोग मैच देखने आए थें।

कब कब और कहां है दिल्ली के मैच ?

24 दिसंबर - दिल्ली बनाम आंध्र (बेंगलुरु)

26 दिसंबर - दिल्ली बनाम गुजरात (बेंगलुरु)

29 दिसंबर - दिल्ली बनाम सौराष्ट्र (अलूर)

31 दिसंबर - दिल्ली बनाम उड़ीसा (अलूर)

3 जनवरी - दिल्ली बनाम सर्विसेज (बेंगलुरु)

6 जनवरी - दिल्ली बनाम रेलवे (अलूर)

8 जनवरी - दिल्ली बनाम हरियाणा (बेंगलुरु)

विजय हजारे ट्रॉफी के बाद वनडे श्रृंखला

Delhi matches in Vijay Hazare Trophy
Virat Kohli  ©BCCI 

हालांकि अभी सुनिश्चित नहीं किया गया है कि विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली के लिए सारे मैच खेलेंगे या नहीं। विजय हजारे ट्रॉफी के बाद विराट कोहली वनडे श्रृंखला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए नज़र आएंगे जहां न्यूजीलैंड भारत दौरा करेगी जहां पर 3 मैचों की वनडे श्रृंखला खेली जाएगी जिसका आगाज़ 11 जनवरी से होगा और यह वनडे श्रृंखला नए साल की पहली वनडे श्रृंखला होगी तो देखते हैं कि नए साल में भारत अपनी पहली वनडे श्रृंखला अपने नाम कर पाती है या नहीं।

Post a Comment

Previous Post Next Post