Intro : साउथ अफ्रीका से टी-20 श्रृंखला 3-1 से जीतने के बाद अब भारत को अगला मैच नए साल में खेलना है जहां भारत को न्यूजीलैंड के साथ घर पर ही 3 मैचों की वनडे श्रृंखला व 5 मैचों की टी-20 श्रृंखला खेलनी हैं।
![]() |
| India ©BCCI |
भारत का नए साल का आगाज़
भारत ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के साथ 5 मैचों की टी-20 श्रृंखला खेली जो साल 2025 की आखिरी श्रृंखला थी इसके बाद अब अगली श्रृंखला भारत को नए साल में खेलनी हैं जहां भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर ही खेलना है जिसकी शुरुआत 11 जनवरी से होगी जहां पर पहले 3 मैचों की वनडे श्रृंखला खेली जाएगी और फिर बाद में 5 मैचों की टी-20 श्रृंखला खेली जाएगी
भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 श्रृंखला खेलनी हैं जो बहुत अहम होने वाली है क्योंकि उसके बाद सीधा भारत टी-20 वर्ल्ड कप खेलेगा, उससे पहले भारत चाहेगा कि अपनी टी-20 श्रृंखला में जीत का सिलसिला जारी रखें और एक अच्छी फार्म के साथ टी-20 वर्ल्ड कप की शुरूआत करें।
भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे श्रृंखला
![]() |
| India ©BCCI |
भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे श्रृंखला खेली जानी है भारत ने आखिरी वनडे श्रृंखला साउथ अफ्रीका के साथ खेली थी जहां भारत 2-1 से वनडे श्रृंखला अपने नाम करने में सफल रहा था भारत चाहेगा कि नए साल की पहली वनडे श्रृंखला भी अपने नाम की जाए
पहला वनडे - 11 जनवरी (वडोदरा)
दूसरा वनडे - 14 जनवरी (राजकोट)
तीसरा वनडे - 18 जनवरी ( इंदौर)
भारत बनाम न्यूजीलैंड टी-20 श्रृंखला
![]() |
| India ©BCCI |
भारत अगस्त 2023 से ही हर टी-20 श्रृंखला जीतते हुए आ रहा है हाल ही में ही साउथ अफ्रीका से 5 मैचों की टी-20 श्रृंखला भारत 3-1 से अपने नाम करने में सफल रहा है और अब नए साल की पहली टी-20 श्रृंखला में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 श्रृंखला खेलनी है देखते हैं कि भारत अपने इसी जीत के सिलसिले को जारी रख पाता है या फिर न्यूजीलैंड भारत के टी-20 में जीत के सिलसिले पर विराम लगाती हैं
पहला टी-20 - 21 जनवरी (नागपुर)
दूसरा टी-20 - 23 जनवरी (रायपुर)
तीसरा टी-20 - 25 जनवरी (गुवाहाटी)
चौथा टी-20 - 28 जनवरी (विशाखापट्टनम)
पांचवा टी-20 - 31 जनवरी (तिरुवनंतपुरम)
क्या भारत जीतेगा लगातार दूसरा टी-20 वर्ल्ड कप ?
आखिरी बार टी-20 वर्ल्ड कप साल 2024 में खेला गया था जहां फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर लंबे अंतराल के बाद दूसरा टी-20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था और अब 2026 में टी-20 वर्ल्ड कप फरवरी के महीने में खेला जाना हैं देखते हैं कि क्या भारत लगातार दूसरा टी-20 वर्ल्ड कप जीतेगा, हालांकि पिछला टी-20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा बतौर कप्तान खेले थे और इस बार सूर्यकुमार यादव हमें बतौर कप्तान खेलते हुए नज़र आएंगे।


