Intro : भारत बनाम साउथ अफ्रीका का तीसरा टी-20 मैच आज खेला जाना हैं और यह टी-20 शृंखला एक-एक की बराबरी पर खड़ी हैं देखते हैं कि आज कौन यह मैच जीत कर बढ़त हासिल करता है उससे पहले आइए जानते हैं कि अब तक खेले गए टी-20 मैच में किसने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन और किसने ली सबसे ज्यादा विकेट।
किसके बल्ले से बरसे सबसे ज्यादा रन ?
![]() |
| Quinton De Cock ©BCCI |
अब तक खेले गए 2 टी-20 मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी की बात करें तो क्विंटन डी कॉक सबसे आगे हैं जिन्होंने अब तक खेले गए 2 टी-20 मैच मैचों में कुल 90 रन बनाए हैं हालांकि पहले टी-20 मैच में वह शून्य पर आउट हो गए थे परंतु दूसरे टी-20 मैच में 90 रन की अर्धशतकीय पारी के चलते वह इस टी-20 श्रृंखला में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं आखिरी टी-20 मैच में जबरदस्त अर्धशतकीय पारी के चलते वह प्लेयर ऑफ़ द मैच भी बनते हैं
क्विंटन डी कॉक से 2 रन पीछे तिलक वर्मा है जो इस टी-20 श्रृंखला में 88 रन बना चुके हैं देखते हैं कि तिलक वर्मा तीसरी टी-20 मैच में क्विंटन डी कॉक को पीछे कर देते हैं या फिर क्विंटन डी कॉक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने रहते हैं या फिर कोई अन्य खिलाड़ी शीर्ष पर आ जाता हैं
किस धुरंधर गेंदबाज ने झटके सबसे ज्यादा विकेट ?
![]() |
| Lungi Ngidi ©BCCI |
अब बात करते हैं इस टी-20 श्रृंखला में सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम करने वाले गेंदबाज के बारे में और वह गेंदबाज है साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज लूंगी एनगिडी जिन्होंने अब तक खेले गए 2 टी-20 मैचों में कुल 5 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे हैं लूंगी एनगिडी ने पहले टी-20 मैच में भारत के खिलाफ 3 विकेट झटके थे तो वहीं दूसरे टी-20 मैच में 2 विकेट अपने नाम किए थे
लूंगी एनगिडी से एक विकेट पीछे भारतीय स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती, साउथ अफ्रीका गेंदबाज लुथो सिपामला 4 विकेट के साथ और ओटनील बार्टमैन भी 4 विकेट के साथ रेस में बने हुए हैं और अब देखते हैं कि तीसरे टी-20 मैच में ये खिलाड़ी लूंगी एनगिडी को पीछे कर पाते हैं या फिर लूंगी एनगिडी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज का ताज अपने पास ही रखते हैं या फिर कोई अन्य गेंदबाज बाजी मार लेता हैं।
तीसरा टी-20 मैच किसके नाम ?
![]() |
| India vs South Africa ©BCCI |
आज खेले जाने वाले भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी-20 मैच किसके नाम रहता है ? भारत अगर जीतता है तो भारत के पास 2-1 की बढ़त होगी अगर साउथ अफ्रीका जीत है तो साउथ अफ्रीका के पास 2-1 की बढ़त होगी हालांकि इस मैदान पर अब तक भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केवल एक टी-20 मैच ही खेला गया है जहां पर साउथ अफ्रीका ने भारत को मात दी हैं।



