धर्मशाला में तीसरा टी-20 मैच, क्या भारत लेगा 10 साल पहले की हार का बदला ?

 Intro : दूसरा टी-20 मैच भारत ने अपने हाथ से गवा दिया हैं और अब टी-20 शृंखला एक-एक की बराबरी पर खड़ी हुई है और अब तीसरा टी-20 मैच 14 दिसंबर को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाना हैं और भारत के पास इस मैदान पर साउथ अफ्रीका से 10 साल पहले की हार का बदला लेने का एक सुनहरा अफसर भी हैं।

India vs South Africa third T-20I match

धर्मशाला के मैदान पर भारत को दी मात

धर्मशाला में अब तक भारत ने कुल 3 टी-20 मैच खेले हैं जहां 10 सालों में केवल एक बार ही भारत इस मैदान पर हारा हैं भारत की इकलौती हार में साउथ अफ्रीका का बहुत बड़ा योगदान हैं क्योंकि साउथ अफ्रीका ही इकलौती टीम है जिसने भारत को इस मैदान पर टी-20 में मात दी हैं


यह बात है आज से 10 साल पहले की जब इस मैदान पर पहला टी-20 मैच भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया जहां 3 मैचों की टी-20 श्रृंखला का पहला टी-20 मैच 2 अक्टूबर 2015 को खेला जा रहा था जहां भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए 199 रन बना देता हैं और साउथ अफ्रीका को 200 रन का विशाल लक्ष्य देता हैं 200 रन का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम इस विशाल जैसे लक्ष्य को दो गेंद शेष पहले ही प्राप्त कर लेती है और इस तरह इस मैदान पर खेले गए पहले टी-20 मैच में ही साउथ अफ्रीका-भारत को भारत के घर पर ही हरा देती हैं हालांकि इसके बाद 2 टी-20 मैच भारत बनाम श्रीलंका के बीच खेले गए जहां दोनों बार भारत ने श्रीलंका को मात दी हैं।


भारत लेगा हार का बदला


India vs South Africa third T-20I match
India vs South Africa  ©BCCI 


इस मैदान पर इकलौता टी-20 मैच भारत हारा हैं जिसमें साउथ अफ्रीका का बहुत बड़ा योगदान है भारत चाहेगा कि साउथ अफ्रीका बनाम भारत के बीच खेले जाने वाले तीसरे टी-20 मैच में भारत-साउथ अफ्रीका से अपनी 10 साल पहले की हार का बदला ले और वर्तमान में खेली जा रही पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला में 2-1 की बढ़त भी हासिल करें


भारत के लिए तीसरा टी-20 मैच जीतना इतना भी सरल नहीं होगा क्योंकि दूसरे टी-20 मैच में साउथ अफ्रीका बहुत ही जबरदस्त प्रदर्शन करके आ रही है और इस मैदान पर साउथ अफ्रीका का रिकॉर्ड भी लाजवाब है देखते हैं कि इस मैदान पर साउथ अफ्रीका अपनी जीत का सिलसिला जारी रखती है या फिर भारत अपनी 10 साल पहले की हार का बदला लेता है।


शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव पर खड़े हुए सवाल


दोनों खिलाड़ी काफी समय से टी-20 में संघर्ष करते हुए नज़र आ रहे हैं लंबे अंतराल से दोनों ही खिलाड़ी के बल्ले से जमकर रन नहीं बरसे हैं और साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी अब तक खेले गए 2 टी-20 मैच में शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव का बल्ला शांत रहा हैं आशा करते हैं कि तीसरी टी-20 मैच में दोनों ही खिलाड़ी अपने इस संघर्ष का अंत करते हुए एक बड़ी पारी खेलते हुए नज़र आए।


Post a Comment

Previous Post Next Post