न्यू चंडीगढ़ में अगला टी-20 मैच, भारत के पास इस मैच में इतिहास रचने का सुनहरा अवसर

 Intro : पहला टी-20 मैच साउथ अफ्रीका से जीतने के बाद भारत को अगला टी-20 मैच 11 तारीख को न्यू चंडीगढ़ के महाराजा यादविंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेलना हैं और भारत के पास इस मैदान में इतिहास रचने का एक सुनहरा अवसर हैं क्या भारत रच पाएगा इस मैदान पर इतिहास ?

India second T-20I against South Africa
India  ©BCCI 

कौन मारेगा दूसरे टी-20 में बाजी और रचेगा इतिहास 

पहले टी-20 मैच में जहां भारत 101 रन से एक विशाल जीत अर्जित करता हैं जहां हार्दिक पांड्या अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से उम्दा प्रदर्शन करते करते हुए पहले टी-20 मैच में प्लेयर ऑफ़ द मैच बनते हैं भारत ने पहला टी-20 मैच जीत कर 5 मैचों की टी-20 श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली हैं और अब भारत की नज़र दूसरे टी-20 मैच में होगी जो न्यू चंडीगढ़ के महाराजा यादविंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना हैं

न्यू चंडीगढ़ के इस मैदान की बात करें तो इस मैदान पर अभी तक एक भी अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच नहीं खेला गया और भारत के पास इस मैदान पर खेले जाने वाले पहले टी-20 मैच में जीत हासिल कर इतिहास रचने का एक सुनहरा अवसर हैं इस मैदान पर खेले जाने वाले पहले टी-20 मैच में भारत जीत के साथ इस मैदान पर अपनी पहली जीत अर्जित कर लेगा और पांच मैचों की इस टी-20 श्रृंखला में 2-0 की बढ़त हासिल कर लेगा।

इस मैदान में आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच का लेखा-जोखा 

न्यू चंडीगढ़ के इस मैदान पर पहला और आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच वनडे के रूप में भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच खेला गया था जहां भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे श्रृंखला का पहला और दूसरा वनडे मैच इस मैदान पर खेला गया, जहां पर पहले वनडे में तो ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने भारत को मात दी तो वहीं दूसरे वनडे में भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को इस मैदान पर मात दी थीं 

पहले टी-20 में बल्लेबाज हुए फ्लॉप तो गेंदबाज बने बादशाह

India second T-20I against South Africa
India vs South Africa  ©BCCI 

पहले टी-20 मैच में जहां भारतीय बल्लेबाज ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाए परंतु फिर हार्दिक पांड्या की 59 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी के चलते भारत एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच गया और फिर भारतीय गेंदबाजों ने अपना जलवा दिखाया और भारत की तरफ से गेंदबाजी करते हुए हर गेंदबाज इस मैच में विकेट लेने में सफल रहता हैं अंततः भारतीय गेंदबाज साउथ अफ्रीका के खिलाफ जबर्दस्त गेंदबाजी करते हुए मात्र 12.3 ओवर में ही साउथ अफ्रीका की टीम को 74 रन पर ऑल आउट कर दिया और 45 गेंद शेष पहले 101 रन से यह मैच भारत की झोली में डाल दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post