![]() |
| Ravindra Jadeja |
चेन्नई सुपर किंग्स : IPL की एक ऐसी टीम जिसने हर साल उमदा प्रदर्शन किया है अब तक इस टीम ने 18 IPL सीजन में 12 बार प्लेऑफ में क्वालीफाई किया है 10 बार IPL फाइनल खेला, जिसमें 5 बार IPL किताब अपने नाम करने में सफल रही है आज हम चेन्नई सुपर किंग्स के 5वें IPL किताब के बारे में ही बात करेंगे जो चेन्नई सुपर किंग्स ने साल 2023 में जीता।
2023 का IPL किताब जीतना चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इतना सरल नहीं था जहां चेन्नई सुपर किंग्स को फाइनल में 2 गेंदों में 10 रन की जरूरत थी कैसे चेन्नई सुपर किंग्स ने यह मैच जीत, IPL 2023 का किताब अपने नाम किया चलिए देखते हैं।
कैसा था चेन्नई सुपर किंग्स के IPL 2023 का सफर
![]() |
| Chennai super kings |
अब बारी थी क्वालीफायर की, गुजरात टाइटंस को पहले क्वालीफायर में हराने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने फाइनल में जगह सुनिश्चित कर ली, गुजरात टाइटंस ने भी दूसरे क्वालीफायार में मुंबई इंडियंस जो एलिमिनेटर मैच जीत के आई थी उसको हराकर फाइनल में जगह सुनिश्चित कर ली।
एक बार फिर गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स का मैच होता है और इस बार था फाइनल। इस सीजन शुभमन गिल गुजरात टाइटल की तरफ से खेलते हुए 3 शतक जड़, इस सीजन IPL 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे और इस सीजन गुजरात टाइटंस टीम की बल्लेबाजी की रीड की हड्डी बने थे।
IPL 2023 का रोमांचक फाइनल
मैच खेला गया चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच। दोनो ही टीम प्रशसनीय प्रदर्शन कर फाइनल में पहुंची, मैच खेला गया विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट ग्राउंड यानि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में। चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
गुजरात टाइटंस
गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी कर 214 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। शुरुआत में गुजरात टाइटंस के दोनों ओपनिंग बल्लेबाजों ने तूफ़ानी शुरुआत दी परंतु फिर महेंद्र सिंह धोनी द्वारा शुभमन गिल को की गई स्टंपिंग मैच में एक अहम मोड़ लाई और शुभमन गिल 39 रन पर आउट हो गए।
फिर भी चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटंस को 214 का विशाल स्कोर खड़ा करने से रोक नहीं पाई। साई सुधर्सन ने गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए सर्वाधिक 96 रन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की।
बारिश की दखलंदाज़ी
चेन्नई सुपर किंग्स जब बल्लेबाजी करने उतरी तब बारिश ने मैदान में दखल अंदाजी कर मैच में एक तड़का डाल दिया। DLS METHOD के तहत चेन्नई सुपर किंग्स को अब 15 ओवर में 171 का लक्ष्य मिला। दोनों ही टीम अपनी नई नीतियों के साथ बारिश खत्म होने के बाद मैदान में उतरी।
चेन्नई सुपर किंग्स
171 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत भी ताबड़तोड़ अंदाज से होती है दोनों ही ओपनिंग बल्लेबाज अच्छी शुरुआत देते हैं और पावरप्ले में 76 रन बना देते हैं फिर बाद के बल्लेबाजों ने यहीं लय जारी रखा। परंतु फिर चेन्नई सुपर किंग्स को 20वें ओवर में 13 रन की जरूरत थी आगे 4 गेंदों में 3 रन ही बनते हैं और अब आखिर की 2 गेंदों में 10 रन की आवश्यकता थी।
चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से बल्लेबाजी रविंद्र जडेजा कर रहें थे और सामने गुजरात टाइटंस की तरफ से गेंदबाजी मोहित शर्मा कर रहे थे
2 गेंदों में 10 रन बनाना और ऊपर से IPL के फाइनल में बहुत मुश्किल कार्य होता है परंतु इस मुश्किल कार्य को मुमकिन करके दिखाया रविंद्र जडेजा ने। रविंद्र जडेजा ने पहली गेंद पर सामने छक्का लगा दिया, अब मैच और भी ज्यादा रोमांचक हो गया था
अब 1 गेंद पर 4 रन की आवश्यकता थीं मैच किसी भी टीम की तरफ पलट सकता था और आखरी गेंद पर गेंद रविंद्र जडेजा के पैड पर लगकर फाइन लेग में चौका चला जाता है और चेन्नई सुपर किंग्स IPL 2023 का फाइनल जीत जाती है।
मैच के आखिरी पल में भावुक हुए महेंद्र सिंह धोनी
मैच खत्म होने के बाद जब चेन्नई सुपर किंग्स ने मैदान में जश्न बनाया तब महेंद्र सिंह धोनी भावुक होते हुए दिखाई दिए गए। उन्होंने मैदान में रविंद्र जडेजा को अपनी गोद पर उठाया, फैंस के लिए यह बहुत सुंदर व भावुक दृश्य था।

