Intro : भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच वनडे श्रृंखला का आगाज़ 30 नवंबर से होना हैं वही पहला वनडे मैच रांची में खेला जाना हैं रांची में आखिरी वनडे मैच भी ये दोनों टीमों के बीच ही खेला गया था।
![]() |
| ©BCCI |
रांची के मैदान पर आखिरी वनडे का लेखा-जोखा
रांची में आखिरी वनडे मैच भी साउथ अफ्रीका और भारत के बीच ही खेला गया था जहां भारत की कप्तानी शिखर धवन व साउथ अफ्रीका की कप्तानी केशव महाराज के हाथ में थी
इस मैदान पर आखिरी वनडे 9 अक्टूबर 2022 को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया था जहां तीन मैचों की वनडे श्रृंखला का दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा था जहां टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया
साउथ अफ्रीका की पारी - पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका 7 विकेट के नुकसान पर 278 रन बना देती हैं और भारत को 279 का लक्ष्य देती हैं साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा रन एडेन मार्करम के बल्ले से निकलते हैं (89 गेंदों में 79 रन), भारत की तरफ से गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज सबसे ज्यादा विकेट (3 विकेट)अपने नाम करते हैं
भारत की पारी - भारत बल्लेबाजी करने आता हैं और 45.5 ओवर में ही 3 विकेट के नुकसान पर 283 रन बना देता हैं और भारत यह मैच 25 गेंद शेष पहले 7 विकेट से जीत जाता हैं भारत की तरफ से खेलते हुए श्रेयस अय्यर 111 गेंदों में 113 रन की नाबाद शतकीय पारी खेलते हैं और अंत तक बने रहते हैं भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन श्रेयस अय्यर के बल्ले से ही निकलते हैं साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी में कगिसो रबाडा, वेन पार्नेल, ब्योर्न फोर्टुइन 1-1 विकेट अपने नाम करते हैं
![]() |
| shreyas iyer ©BCCI |
प्लेयर ऑफ़ द मैच - श्रेयस अय्यर की 113 रन की नाबाद शतकीय पारी जिसमें 15 चौके शामिल थें अपनी उम्दा पारी के चलते श्रेयस अय्यर इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच बनते हैं।
साउथ अफ्रीका का भारत दौरा (2022)
साल 2022 साउथ अफ्रीका का भारत दौरा जहां साउथ अफ्रीका को 3 वनडे व 3 टी-20 मैच भारत के खिलाफ खेलने थें वनडे श्रृंखला की बात करें तो भारत वनडे श्रृंखला 2-1 से अपने नाम कर लेता हैं वहीं टी-20 श्रृंखला जो 3 मैचों की खेली जानी थीं वो टी-20 श्रृंखला भी भारत 2-1 से अपने नाम कर लेता हैं।

