रोहित-विराट की तूफानी पारी, लगातार 2 मैचों में हुई शतकीय साझेदारी, भारत ने बनाए 349 रन

 Intro : भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे श्रृंखला का आज पहला वनडे मैच खेला जा रहा हैं जहां भारत की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए रोहित और विराट के बीच एक बार फिर 100 रन की साझेदारी हुई और दोनों ही खिलाड़ियों ने ताबड़तोड़ अंदाज में खेला।

जबरदस्त फॉर्म में दोनों ही धुरंधर


India vs South Africa First ODI India's inning
Rohit Sharma & Virat Kohli  ©BCCI 

आखरी बार भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ की 3 मैचों की वनडे श्रृंखला खेली थी जो भारत 2-1 से हार गया था इस वनडे श्रृंखला के आखिरी मैच में रोहित और विराट के बीच 168 रन की शतकीय साझेदारी हुई और वो आखिरी मैच भारत 9 विकेट से जीता था और वही साउथ अफ्रीका के खिलाफ आज पहले ही वनडे मैच में दोनों ही खिलाड़ी तूफानी पारी खेलते हैं और 136 रन की शतकीय साझेदारी एक बार फिर बना लेते हैं सी के साथ लगातार 2 मैचों में दोनों ही धुरंधर खिलाड़ियों के बीच 100 की साझेदारी हो जाती हैं


जहां इस मैच में विराट कोहली 120 गेंदों में 135 रन की शतकीय पारी खेलते हैं और वही रोहित शर्मा 51 गेंदों में 57 रन की अर्धशतकीय पारी खेलते हैं। दोनों ही खिलाड़ी के साथ इस मैच में भारत के लिए के.एल.राहुल भी 56 गेंदों में 60 रन की अर्धशतकीय पारी खेलते हैं


इसी के चलते भारत 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 349 रन बना देता है और साउथ अफ्रीका को 350 रन का लक्ष्य देता हैं जो साउथ साउथ अफ्रीका के लिए एक कठिन कार्य होगा।


 ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल की हुई वनडे में वापसी


India vs South Africa First ODI India's inning
Yashasvi Jaiswal & Ruturaj Gaikwad। ©BCCI 

यशस्वी जायसवाल ने काफी समय के बाद वनडे में वापसी करी,यशस्वी जायसवाल के आखिरी वनडे की बात करें तो उन्होंने 6 फरवरी 2025 को इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वनडे खेला था और साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस मैच में यशस्वी जायसवाल काफी अच्छी लय में रहे जहां उन्होंने इस मैच में 2 चौके और 1 छक्का भी जड़ा था परंतु उसके बाद नांद्रे बर्गर की गेंद पर 18 रन बनाकर आउट हो गए


वही ऋतुराज गायकवाड़ की भी वनडे में काफी लंबे अंतराल के बाद वापसी हुई आखिरी वनडे की बात करें तो ऋतुराज गायकवाड़ ने आखिरी वनडे मैच 19 दिसंबर 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही खेला था उसके बाद उन्हें वनडे में खेलने के ज्यादा अवसर नहीं मिले और अब इस मैच में एक बार फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्हें वनडे मैच खेलने का अवसर मिला। हालांकि इस मैच में ऋतुराज गायकवाड़ मात्र 8 रन ही बना पाए।


विराट कोहली का 52वां वनडे शतक


साउथ अफ्रीका के खिलाफ आज पहले वनडे मैच में विराट कोहली 135 रन की शतकीय पारी खेलते हैं और इसी के चलते विराट कोहली वनडे में 52वां शतक जड़ देते हैं इस पारी में विराट कोहली 11 चौके और 7 छक्के जड़ते हैं अब विराट कोहली के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुल 83 शतक हो चुके हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post