Intro : 12 टीमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टेस्ट क्रिकेट का हिस्सा हैं ऐसे में एक ऐसी टीम हैं जिसके साथ भारत ने 20 सालों से एक भी टेस्ट मैच नहीं खेल हैं और वे टीम हैं जिंबॉब्वे, जिसके साथ भारत ने 20 सालों से एक थी टेस्ट मैच नहीं खेला हैं।
![]() |
| Zimbabwe ©ICC |
टेस्ट क्रिकेट में आमने-सामने
टेस्ट क्रिकेट में जिंबॉब्वे और भारत 11 दफा आमने-सामने आए हैं जिसमें से केवल 2 दफा ही जिंबॉब्वे टेस्ट मैच भारत से जीत पाया हैं
जिसमें पहली दफा 7 से 10 अक्टूबर 1998 में खेले गए टेस्ट मैच में 67 रन से जिंबॉब्वे जीता था वहीं दूसरी दफा जिंबॉब्वे जून 15 से 18, 2001 के बीच खेले गए टेस्ट मैच में 4 विकेट से भारत से जीत जाता था।
टेस्ट क्रिकेट में आखिरी बार
टेस्ट क्रिकेट में आखिरी बार जिंबॉब्वे से भारत 20 साल पहले यानि साल 2005 में खेलता हैं जहां भारत का जिंबॉब्वे दौरा होता है और भारत को 2 टेस्ट मैचों की श्रृंखला जिंबॉब्वे के साथ खेलनी थीं
पहला टेस्ट मैच - पहला टेस्ट मैच 13 से 16 सितंबर को खेला जाता हैं जहां भारत यह टेस्ट मैच एक पारी व 90 रन से जीत जाता हैं
प्लेयर ऑफ द मैच - इरफान पठान पहली पारी में 5 विकेट और 52 रन की पारी तथा दूसरी पारी में 4 विकेट के चलते इस टेस्ट मैच में प्लेयर ऑफ द मैच बनते हैं
दूसरा टेस्ट मैच - भारत बनाम जिंबॉब्वे दूसरे टेस्ट मैच 20 से 22 सितंबर 2005 को खेला जाता हैं और भारत यह टेस्ट मैच भी 10 विकेट से अपने नाम कर लेता हैं
प्लेयर ऑफ द मैच - इस मैच में भी इरफान पठान प्लेयर ऑफ द मैच बनते हैं जहां पहली पारी में 7 विकेट और 32 रन की पारी तथा दूसरी पारी में 5 विकेट के चलते प्लेयर ऑफ द मैच बनते हैं
अंततः भारत यह टेस्ट श्रृंखला 2-0 से अपने नाम कर लेता हैं।
