वनडे डेब्यू में शतक लगाने वाला इकलौता भारतीय खिलाड़ी

 Intro : सोच के देखिए वनडे में डेब्यू और उस खास दिन को शतक चढ़कर और भी खास बना दिया जाए, कितनी बड़ी बात हैं यह कीर्तिमान हासिल करके दिखाया हैं के.एल.राहुल ने। वनडे डेब्यू में शतक लगाने वाले इकलौते भारतीय खिलाड़ी रहे हैं के.एल.राहुल।

Indian Player With ODI Debut Century
KL Rahul  ©BCCI 

जब वनडे डेब्यू में जड़ा शतक


बात है साल 2016 की जब भारत का जिंबॉब्वे दौर होता हैं जहां भारत को जिंबॉब्वे के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी-20 मैच खेलने थें वनडे सीरीज का पहला मैच 11 जून को हरारे स्टेडियम में भारत और जिंबॉब्वे के बीच खेला गया। भारत की तरफ से इस मैच में के.एल.राहुल अपना वनडे डेब्यू करते हैं


 जिंबॉब्वे पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 169 रन का लक्ष्य देती हैं भारत की तरफ से के.एल.राहुल और करुण नायर ओपनिंग करते हैं जहां के.एल.राहुल अपने वनडे डेब्यू मैच में 100 रन की नाबाद पारी खेलते हैं और अंत तक बने रहते हैं इस पारी में के.एल.राहुल 7 चौके व 1 छक्का लगाते हैं के.एल.राहुल भारत को पहला वनडे मैच जिताने में बड़ी भूमिका निभाते हैं 


डेब्यू में जीता यह ख़ास अवार्ड


इस मैच में 115 गेंदों में 100 रन की नाबाद पारी के चलते के.एल.राहुल अपने डेब्यू मैच में प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड अपने नाम करते हैं


मैच का हाल


मैच की बात करें तो 50 ओवर में जिंबॉब्वे 168 रन का लक्ष्य भारत को देती हैं जिंबॉब्वे की तरफ से सबसे ज्यादा रन एल्टन चिगुंबुरा (65 गेंद में 41 रन) बनाते हैं भारत की तरफ से गेंदबाजी में सबसे ज्यादा विकेट जसप्रीत बुमराह (4 विकेट) अपने नाम करते हैं भारत 42.3 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 173 रन बना देती हैं भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन के.एल.राहुल के नाम रहते हैं जिंबॉब्वे की तरफ से तेंडई चतारा (1 विकेट) अपने नाम करते हैं


 अंततः भारत यह मैच 9 विकेट (45 गेंद पहले) से जीत जाता हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post