![]() |
| Joginder Sharma and MS Dhoni |
Intro - भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी जोगिंदर शर्मा जो अपनी 2007 टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में की गई गेंदबाजी के लिए भी जाने जाते हैं उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी के साथ किया था वनडे डेब्यू, आज हम जोगिंदर शर्मा के डेब्यू मैच के बारे में ही बात करेंगे।
जोगिंदर शर्मा का वनडे डेब्यू
भारतीय टीम का बांग्लादेश दौरा, जहां पहले वनडे मैच 23 दिसंबर 2004 को एम.ए अजीज स्टेडियम, बांग्लादेश में खेला गया। इस मैच में जोगिंदर शर्मा ने महेंद्र सिंह धोनी के साथ वनडे डेब्यू किया।
जहां महेंद्र सिंह धोनी अपने डेब्यू पर शून्य रन बनाकर रन आउट हो गए तो वही जोगिंदर शर्मा ने इस मैच में भारत की तरफ से खेलते हुए 1 चौके की मदद से 2 गेंदों पर 5 रन की नाबाद पारी खेली और फिर बांग्लादेश के खिलाफ 8 ओवर की गेंदबाजी की, जहां उन्होंने 28 रन देकर 1 विकेट अपने नाम की।
जोगिंदर शर्मा का अंतरराष्ट्रीय करियर
हालांकि जोगिंदर शर्मा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की तरफ से खेलने के ज्यादा अफसर नहीं मिले। जोगिंदर शर्मा ने अपने वनडे करियर में 4 मैच खेले जहां वह केवल 1 विकेट ही अपने नाम कर पाए और वहीं टी-20 में 4 मैच में 4 विकेट अपने नाम करने में सफल हुए।
टी-20 वर्ल्ड कप 2007 का फाइनल और जोगिंदर शर्मा
जोगिंदर शर्मा ने टी-20 वर्ल्ड कप 2007 में अपनी गेंदबाजी से भारत को ये टी-20 वर्ल्ड कप जीताने में मदद की। जोगिंदर शर्मा ने टी-20 वर्ल्ड कप 2007 के फाइनल में आखिरी ओवर में गेंदबाजी की, जहां सामने वाली टीम पाकिस्तान को जीतने के लिए 6 गेंदों में 13 रन की जरूरत होती है।
जोगिंदर शर्मा के आखिरी ओवर में पाकिस्तान यह लक्ष्य नहीं बना पाती और भारत ये टी-20 वर्ल्ड कप अपने नाम कर लेता है इस मैच में जोगिंदर शर्मा 3.3 ओवर गेंदबाजी करते हैं जिसमें वह 20 रन देते हैं और 2 विकेट अपने नाम कर लेते हैं।
जोगिंदर शर्मा बतौर पुलिस उपाधीक्षक (DSP)
जोगिंदर शर्मा को हरियाणा सरकार ने 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में अच्छी गेंदबाजी करने के चलते पुलिस उपाधीक्षक नियुक्त किया और 3 फरवरी 2023 से क्रिकेट के सभी प्रारूप से संन्यास लेने के बाद अभी जोगिंदर शर्मा बतौर पुलिस उपाधीक्षक कार्य कर रहे हैं।
