Intro : भारतीय टीम के धुरंधर बल्लेबाज के.एल राहुल जो भारतीय टीम के टेस्ट व वनडे टीम का हिस्सा बने हुए हैं हालांकि के.एल राहुल टी-20 में काफी समय से बाहर है आज हम के.एल राहुल की एक ऐसी टेस्ट पारी की बात करेंगे जहां वह केवल एक रन से दोहरा शतक लगाने से चूक गए।
![]() |
| Credit - BCCI |
एक रन से चूक गया दोहरा शतक
इंग्लैंड का भारतीय दौरा जिसका पांचवा टेस्ट मैच जो 16 से 20 दिसंबर 2016 तक एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया
जब भारत की तरफ से पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए के.एल राहुल 199 रन बनाते हैं फिर एक शॉट मारते हैं परंतु गेंद सीधा फील्डर के पास जाती है व के.एल राहुल 199 रन पर ही आउट हो जाते हैं और के.एल राहुल एक रन से टेस्ट में दोहरा शतक लगाने से चूक जाते हैं 199 रन की पारी में के.एल राहुल 16 चौके व 3 छक्के लगाते हैं।
मैच का हाल
मैच की बात करें तो टॉस इंग्लैंड जीतता हैं और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करता है
इंग्लैंड की पहली पारी - पहली पारी में इंग्लैंड 470 रन बनती हैं
भारत की पहली पारी - भारत अपनी पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 749 रन बनाता है और फिर पारी को घोषित कर देता है जिसमें के.एल राहुल के 199 रन और करुण नायर के नाबाद 303 रन शामिल थें
इंग्लैंड की दूसरी पारी - इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी में 207 रन ही बना पाता है
भारत यह टेस्ट मैच एक पारी और 75 रन से जीत जाता हैं
प्लेयर ऑफ द मैच - 303 की नाबाद पारी के चलते करुण नायर प्लेयर ऑफ द मैच बनते हैं।
