Intro : भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं भारतीय टीम के भुलक्कड़ किंग, जो कई अफसरों पर चीजे भूल जाते हैं भारतीय टीम के कई खिलाड़ी जो रोहित शर्मा के साथ क्रिकेट खेल चुके हैं वो बताते हैं कि कैसे रोहित शर्मा चीजे भूल जाते हैं आज हम रोहित शर्मा के कुछ भूलने वाले मजेदार किस्सों के विषय में ही बात करेंगे।
![]() |
| Rohit Sharma ©BCCI |
जब रोहित शर्मा भूल गए वेडिंग रिंग
ओकट्री स्पोर्ट्स यूट्यूब चैनल में ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस का एक इंटरव्यू आता हैं जहां गौरव कपूर रोहित शर्मा का इंटरव्यू लेते हैं वही इंटरव्यू के दौरान रोहित शर्मा के चीजे भूलने के विषय पर बात चलती हैं जहां रोहित शर्मा बताते हैं कि कई बार वह चीजे भूल जाते हैं उनमें से एक उनकी वेडिंग रिंग थीं जो रोहित शर्मा एक बार भूल गए थें रोहित शर्मा आगे बताते हैं कि एक बार जब टीम के साथ वह एयरपोर्ट के लिए निकल रहे थें तब उन्हें उमेश यादव के हाथ में दिखी वेडिंग रिंग से याद आता हैं कि वह होटल रूम में कहीं अपनी वेडिंग रिंग भूल गए हैं जिसका बाद में उनके साथी खिलाड़ियों द्वारा उनका मजाक भी बनता हैं
टॉस के समय भूलने वाले पल
कई बार देखा गया है कि रोहित शर्मा टॉस के समय कई बार भूल जाते हैं कि उन्हें टॉस जीत कर बल्लेबाजी करनी थीं या फिर गेंदबाजी कभी-कभी रोहित शर्मा प्लेइंग 11 में कौन सा खिलाड़ी आया हैं या बाहर हुआ हैं आदि भी भूल जाते हैं।
विराट कोहली की टिप्पणी रोहित शर्मा की बोलने वाली चीजों पर
ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस में 2 एपिसोड विराट कोहली के भी आते हैं जहां विराट कोहली भी गौरव कपूर से रोहित शर्मा के भूलने वाली चीजों के विषय में बताते हैं कि कैसे रोहित शर्मा छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी चीजे भूल जाते हैं।
