दिल्ली के सभी खिलाड़ियों ने दिखाया दम, 300 पार के लक्ष्य को किया हासिल

 Intro : विराट कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली के लिए शुरुआत के 2 मैच खेले जहां दोनों मैच दिल्ली ने अपने नाम किए और दोनों ही मैच में विराट कोहली प्लेयर ऑफ़ द मैच बने। आज खेले गए तीसरे मैच में विराट कोहली दिल्ली की टीम का हिस्सा नहीं थे हालांकि उसके बाद भी आज दिल्ली की टीम के सभी खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन कर आज का मैच अपने नाम किया।

दिल्ली का तीसरा मैच

Delhi Third Match Win in VHT

विजय हजारे ट्रॉफी में आज दिल्ली का तीसरा मैच था जहां दिल्ली के सामने सौराष्ट्र की टीम थी टॉस जीता दिल्ली ने और पहले की गेंदबाजी करने का फैसला किया, पहले बल्लेबाजी करते हुए सौराष्ट्र की टीम ने 320 रन बनाए और 321 रन का लक्ष्य दिल्ली को दिया। 321 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम ने बल्लेबाजी में सभी खिलाड़ियों ने योगदान दिया जहां प्रियांश आर्या ने 78 रन और तेजस्वी सिंह ने 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेली और अन्य खिलाड़ियों ने छोटी-छोटी परंतु प्रभावशाली पारियां खेली जिसके चलते 321 रन का विशाल लक्ष्य को दिल्ली ने सरलता के साथ हासिल कर लिया। दिल्ली ने यह मैच 7 गेंद शेष पहले 3 विकेट से जीत लिया।

यह भी पढ़ें - कौन हैं वनडे में गेंदबाजी का बादशाह ?, टॉप 5 में 4 स्पिन गेंदबाज शामिल

 • दिल्ली की बल्लेबाजी

प्रियांश आर्या - 78 रन

अर्पित राणा - 14 रन

आयुष सुमित दोसेजा - 24 रन

नितीश राणा - 37 रन

ऋषभ पंत - 22 रन

तेजस्वी सिंह - 53 रन

हर्ष त्यागी - 49 रन

नवदीप सैनी - 34 रन नाबाद

प्रिंस यादव - 3 रन नाबाद

दिल्ली की लगातार तीसरी जीत

दिल्ली ने आज खेले गए अपने तीसरे मैच में जीत की हैट्रिक ली जहां लगातार तीन मैच बैक-टू-बैक जीते दिल्ली ने पहले आंध्र फिर गुजरात और अब सौराष्ट्र को हराकर यह हैट्रिक पूरी करी और अब दिल्ली अपने Elite D ग्रुप में 12 पॉइंट के साथ पहले पायदान पर हैं।

यह भी पढ़ें - टी-20 WC 2026: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में कब और कितने मैच खेले जाने हैं ?

Post a Comment

Previous Post Next Post