Intro : विजय हजारे ट्रॉफी में देवदत्त पडिक्कल के बल्ले से जमकर रन बरस रहे हैं आज भी कर्नाटक की तरफ से खेलते हुए देवदत्त पडिक्कल ने ताबड़तोड़ शतक जड़ दिया।
विजय हजारे ट्रॉफी में देवदत्त पडिक्कल के बल्ले से बरसे रन
कर्नाटक ने आज विजय हजारे ट्रॉफी में अपना चौथा मैच खेला जहां इस मैच में कर्नाटक की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए देवदत्त पडिक्कल ने 116 गेंदों में 113 रन की ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली अपनी इस पारी में देवदत्त पडिक्कल ने 10 चौके और 4 छक्के जड़े। देवदत्त पडिक्कल ने मयंक अग्रवाल के साथ ओपनिंग कर ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करी और दोनों ही खिलाड़ियों ने सभी गेंदबाजों को आड़े हाथों लिया। दोनों ने ही पुडुचेरी के खिलाफ़ शतकीय पारी खेली।
आज के मैच को जोड़कर इस विजय हजारे ट्रॉफी में देवदत्त पडिक्कल का यह तीसरा शतक था अब विजय सारे ट्रॉफी में देवदत्त पडिक्कल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं।
यह भी पढ़ें - Women's Premier League 2025 : अभी देखिए WPL का पूरा शेड्यूल, समय और कहां देख पाएंगे मैच ?
देवदत्त पडिक्कल (विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26)
मैच - 4
रन - 406
एवरेज - 101.50
शतक - 3
कर्नाटक के आज के मैच का लेखा-जोखा
कर्नाटक ने आज के मैच में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए कर्नाटक की तरफ से मयंक अग्रवाल ने 132 रन, देवदत्त पडिक्कल ने 113 रन फिर करुण नायर के 62 रन नाबाद, स्मरण रविचंद्रन के 21 रन, मनवंत कुमार के 3 रन और अंत में अभिनव मनोहर की 6 गेंदों में 21 रन की नाबाद पारी के चलते कर्नाटक 4 विकेट के नुकसान पर 50 ओवर में 364 रन बना देती है 365 रन के लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी पुडुचेरी की टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाती है और कर्नाटक की टीम यह मैच 67 रन से जीत जाती हैं।
यह भी पढ़ें - नए साल में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का पूरा शेड्यूल, समय और कहां देख पाएंगे मैच मैच ?
