IND-W vs SL-W 2nd T20I : कौन मारेगा दूसरे टी-20 में बाजी ?

 Intro : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 5 मैचों की टी-20 श्रृंखला का पहला मैच जीत कर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली हैं और अब दूसरा टी-20 मैच आज खेला जाना हैं तो देखते कि इस दूसरे टी-20 मैच में कौन बाजी मारता हैं।

क्या भारत ले पाएगा 2-0 की बढ़त ?

IND-W vs SL-W 2nd T20I preview
India vs Sri Lanka  ©BCCI 

पहला टी-20 मैच भारत ने बड़ी सरलता के साथ श्रीलंका से जीत लिया था और बारी दूसरे टी-20 मैच की है जो आज शाम 7:00 बजे खेला जाना हैं और अगर आज भारत दूसरा टी-20 मैच भी श्रीलंका से जीत जाता है तो 5 मैचों की टी-20 श्रृंखला में भारत की पकड़ और मजबूत हो जाएगी 

भारत ने पहले टी-20 मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और श्रीलंका को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया, जहां बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर महज़ 122 रन ही बना पाती हैं और 123 रन का लक्ष्य भारत को देती है 123 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत 2 विकेट के नुकसान पर 14.4 ओवर में ही 122 रन बना देती हैं और यह मैच 32 गेंद शेष पहले 8 विकेट से जीत जाती हैं।

पहले टी-20 मैच में जेमिमाह रॉड्रिग्स की ताबड़तोड़ पारी

IND-W vs SL-W 2nd T20I preview
jemimah Rodrigues  ©BCCI 

भारत की तरफ से खेलते हुए जेमिमाह रॉड्रिग्स 44 गेंदों में 69 रन की ताबड़तोड़ नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलती हैं इस पारी में वह 10 चौके जड़ती हैं और भारत को पहले टी-20 मैच जीताने में अहम भूमिका निभाती हैं इसी के चलते पहले टी-20 मैच में जेमिमाह रॉड्रिग्स प्लेयर ऑफ़ द मैच भी बनती हैं पहले टी-20 मैच में भारत की ओपनिंग साझेदारी अच्छी नहीं होती है और शेफाली वर्मा 9 रन बनाकर जल्दी आउट हो जाती हैं और फिर जेमिमाह रॉड्रिग्स भारत की पारी को स्मृति मंधाना के साथ संभालती है परंतु फिर 25 रन बनाकर स्मृति मंधाना भी आउट हो जाती है और फिर कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ एक अच्छी साझेदारी करती हैं और दोनों खिलाड़ी अंत तक बने रहते हैं और यह मैच भारत की झोली में डाल देते हैं।



Post a Comment

Previous Post Next Post