विजय हजारे ट्रॉफी में देवदत्त पडिक्कल का एक और तूफ़ानी शतक, जड़ चुके हैं अब तक 5 मैचों में 4 शतक 💯

 Intro : विजय हजारे ट्रॉफी में देवदत्त पडिक्कल ने एक और तूफ़ानी शतक जड़ दिया जहां उन्होंने 108 रन की शतकीय पारी खेली और यह इस विजय हजारे ट्रॉफी में उनका यह चौथा शतक था।

विजय हजारे ट्रॉफी में देवदत्त पडिक्कल का एक और तूफ़ानी शतक 

devdutt Padikkal Centuries in VHT

कर्नाटक ने आज विजय हजारे ट्रॉफी में अपना पांचवा मैच त्रिपुरा से खेला जहां त्रिपुरा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में कर्नाटक की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए देवदत्त पडिक्कल ने त्रिपुरा के खिलाफ 120 गेंदों में 108 रन की तूफ़ानी शतकीय पारी खेली अपनी इस पारी में देवदत्त पडिक्कल ने 8 चौके व 3 छक्के जड़े। देवदत्त पडिक्कल ने आज के मैच में एक और तूफानी शतक जड़कर इस विजय हजारे ट्रॉफी में देवदत्त पडिक्कल के बल्ले से 4 शतक निकल चुके हैं।

यह भी पढ़ें - Women's Premier League 2025 : अभी देखिए WPL का पूरा शेड्यूल, समय और कहां देख पाएंगे मैच ?

देवदत्त पडिक्कल (विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26)

मैच - 5

रन - 514

शतक - 4

क्या न्यूज़ीलैंड वनडे श्रृंखला में मिलेगा देवदत्त पडिक्कल को मौका ?

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाली 3 मैचों की वनडे श्रृंखला जिसका आगाज़ 11 जनवरी से होना हैं जिसके लिए अभी तक भारत ने टीम की घोषणा नहीं करी है और विजय हजारे ट्रॉफी में जिस तरीके का प्रदर्शन देवदत्त पडिक्कल के बल्ले से अभी तक निकला है जहां देवदत्त पडिक्कल 5 मैचों में 4 शतक जड़ चुके हैं ऐसे में संभावना लगाई जा रही है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ खेड़ी जाने वाली वनडे श्रृंखला में देवदत्त पडिक्कल को मौका दिया जा सकता है।

विजय हजारे ट्रॉफी में KL Rahul का पहला मैच

आज KL Rahul ने विजय हजारे ट्रॉफी में अपना पहला मैच खेला जहां कर्नाटक की तरफ से पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए KL Rahul 28 गेंदों में 35 रन की पारी खेलते हैं जहां इस पारी में KL Rahul 4 चौके और 1 छक्का लगाते हैं

यह भी पढ़ें - टी-20 WC 2026: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में कब और कितने मैच खेले जाने हैं ?

Post a Comment

Previous Post Next Post