WPL 2026 : नए सीज़न के पहले मैच में कौन मारेगा बाजी, कहां देख पाएंगे मैच ?

 Intro : WPL 2026 जिसका आगाज़ आज होगा जहां स्मृति मंधाना की टीम आरसीबी तो वहीं दूसरी और हरमनप्रीत कौर की मुंबई इंडियंस होगी आमने-सामने।

WPL 2026 का पहला मैच


WPL 2026 First Match
WPL 

WPL के एक और नए सीज़न का आगाज़ आज से होने जा रहा है जहां पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम मुंबई इंडियंस के बीच है दोनों ही टीम WPL की मजबूत टीमों में से एक है मुंबई इंडियंस की बात करें तो पिछला सीज़न मुंबई इंडियंस फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर किताब अपने नाम करके आ रही है तो वही पिछला सीजन आरसीबी का ज्यादा खास नहीं था जहां 8 मैचों में केवल 3 मैचों में ही जीत हासिल करने में आरसीबी सफल रही थी हालांकि इस बार आरसीबी की धुरंधर ऑलराउंडर एलिस पेरी इस सीज़न आरसीबी का हिस्सा नहीं है एलिस पेरी लगातार आरसीबी के लिए अच्छा प्रदर्शन करते हुए आई हैं आखिरी सीज़न में भी एलिस पेरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में दूसरे पायदान पर थी ऐसे में आरसीबी कैसा प्रदर्शन करती है देखना दिलचस्प होगा।


पिछले सीज़न का सार


एक नजर पिछले सीजन पर भी डाल लेते हैं जहां यूपी वारियर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु दोनों ही टीमें केवल 8 में से 3-3 मैच ही जीत पाते हैं जहां प्वाइंट्स टेबल में बेंगलुरु चौथे पायदान पर तो वही यूपी वारियर्स पांचवें पायदान पर थीं तीसरे पायदान पर गुजरात जायंट्स 4 मैच जीतकर तीसरे पायदान पर प्वाइंट्स टेबल में फिनिश करती है मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स 5-5 मैच जीत कर मुंबई इंडियंस पहले पायदान पर फिनिश करती है तो वही दिल्ली कैपिटल्स दूसरे पायदान पर। दोनों ही टॉप 2 टीमों के बीच फाइनल का मुकाबला खेला जाता है जहां बाज़ी मुंबई इंडियंस मार जाती है।


कहां देख पाएंगे मैच ?


WPL के सभी मैचों के ब्रॉडकास्ट राइट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है तो वही डिजिटल पार्टनर जिओ हॉटस्टार है अंततः टीवी पर हम स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर मैचे देखने को मिलेंगे तो वही ऑनलाइन या फिर मोबाइल पर हमें मैच जिओ हॉटस्टार और उसकी वेबसाइट पर देखने को मिलेंगे।

यह भी पढ़ें - टी20 WC 2026 : जानिए भारत का पूरा शेड्यूल, इस दिन भिड़ेगा पाकिस्तान से

Post a Comment

Previous Post Next Post