Intro : ICC के अंतर्गत आने वाली क्रिकेट टीमें हर मैच में अच्छा प्रदर्शन कर अपनी ICC रैंकिंग को बेहतर बनाने में लगी रहती है क्रिकेट के तीन फॉर्मेट है और तीनों फॉर्मेट को खेलने का अंदाज भी अलग-अलग है जो टीम उस खास फॉर्मेट को ध्यान में रखकर खेलती है वह बेहतर रैंकिंग प्राप्त करती है रैंकिंग के माध्यम से पता चलता है कि किस टीम व खिलाड़ी का उस खास फॉर्मेट में दबदबा है और आज हम क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट की टीम रैंकिंग के विषय में ही बात करेंगे।
![]() |
टेस्ट क्रिकेट में बोलबाला
क्रिकेट के इस फॉर्मेट में ICC किताब सबसे ज्यादा जीतने वाली टीम ऑस्ट्रेलिया है जो 124 रेटिंग पॉइंट के साथ पहले स्थान पर है ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी टेस्ट सीरीज वेस्टइंडीज के साथ खेली थी जहां उन्होंने 3-0 से जीत हासिल की थी और वेस्टइंडीज के खिलाफ क्लीन स्वीप किया था
भारत की बात करें तो भारत इस टेस्ट टीम रैंकिंग में 108 रेटिंग पॉइंट के साथ चौथे स्थान पर है।
वनडे क्रिकेट में बोलबाला
इस फॉर्मेट में भारत 122 रेटिंग पॉइंट के साथ पहले स्थान पर है भारत के लिए साल 2025 वनडे फॉर्मेट की दृष्टि से काफी अच्छा रहा, इसी साल भारत ने चैंपियन ट्रॉफी जो वनडे फार्मेट में खेली जाती है अपने नाम की। इस साल चैंपियन ट्रॉफी जीत कर भारत ने दो बार चैंपियन ट्रॉफी अपने नाम कर ली है भारत के वनडे प्रदर्शन की बात करें तो भारत ने हाल ही में वनडे सीरीज ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली जहां भारत यह सीरीज 2-1 से हार गया।
टी-20 क्रिकेट में बोलबाला
टी-20 टीम रैंकिंग में भी भारत 272 की रेटिंग पॉइंट के साथ पहले स्थान पर है 2024 के टी-20 वर्ल्ड कप के बाद से देखे तो भारत एक भी टी-20 सीरीज नहीं हारा है जो दिखता है कि भारत ने टी-20 में कितना उच्च कोटि का प्रदर्शन किया है
हाल ही में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है जिसका आखिरी मैच 8 नवंबर यानि आज खेला गया, जो बारिश के कारण रद्द हो गया और यह टी-20 सीरीज भी भारत ने 2-1 से अपने नाम कर ली है।
