![]() |
| Shashank Singh |
Intro : जब पंजाब किंग्स के खिलाड़ी शशांक सिंह ने IPL 2025 का आगमन होने से पहले शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट में एक भविष्यवाणी करते है जो बाद में सच साबित होती है। शशांक सिंह ने क्या भविष्यवाणी की और कैसे यह सच हुई, इन सब बातों पर आज हम विस्तार से बात करेंगे।
बात है IPL 2025 की जब सीजन शुरू होने में कुछ ही दिन बचे थे दर्शक IPL का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और वही IPL 2025 से कुछ दिन पहले यानी 16 मार्च को शुभंकर मिश्रा के यूट्यूब चैंनल पर शशांक सिंह का 1 घंटे से ऊपर का पॉडकास्ट आता है जहां IPL और क्रिकेट आदि विषयों के बारे में लंबी बातचीत होती है।
पहला सवाल - वही शुभंकर मिश्रा पहला सवाल पूछते है 'तो इस बार जो टीम बनी है क्या लगता है पंजाब किंग्स जीतेगी ?' जहां श्रेयस अय्यर की कप्तानी और पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों की तारीफ़ करते हुए शशांक सिंह कहते है कि इस बार पक्का जीतेगी।
दूसरा सवाल - बातचीत का सिलसिला ऐसे ही आगे बढ़ता है शुभंकर मिश्रा एक और सवाल पूछते है सवाल था कि IPL 2025 की टॉप 4 में कौन सी टीमें होगी, इस सवाल का जवाब देते हुए शशांक सिंह बताते है कि इस बार टॉप 4 टीमों में पंजाब किंग्स ,सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, और मुंबई इंडियंस या चेन्नई सुपर किंग्स में से कोई एक टीम होगी और फिर वह कहते है कि टॉप 2 में पंजाब किंग्स होगी, साथ ही साथ वह कहते है कि इस बार पंजाब किंग्स प्वाइंट्स टेबल पर टॉपर होगी।
पंजाब किंग्स का नाम आते ही शुभंकर मिश्रा थोड़ा हंसते है यह स्वाभाविक भी था क्योंकि पंजाब किंग्स ने कई सालों से टॉप 4 में क्वालीफाई नहीं किया था, पंजाब किंग्स ने 2014 में आखिरी फाइनल खेला था और ऐसे में इतनी बड़ी स्टेटमेंट आना बहुत बड़ी बात थी। इस समय शशांक कहते है कि मैं मजाक नहीं कर रहा, क्योंकि जिस तरह की हमारी टीम है मुझे लगता है ऐसा जरूर होगा।
भविष्यवाणी
IPL 2025 का सीजन खत्म होता है और शशांक सिंह की अद्भुत भविष्यवाणी सच होती है जहां प्वाइंट्स टेबल में टॉप 4 टीमों में पंजाब किंग्स पहले स्थान पर होती है शशांक सिंह की टॉप 2 में पंजाब किंग्स की भविष्यवाणी सच हो जाती है।
दूसरी भविष्यवाणी जिसमें वह कहते हैं पंजाब जीतेगी, लगभग यह भविष्यवाणी भी सच होते-होते रह जाती है जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हरा दिया और पंजाब किंग्स के लिए IPL 2025 का किताब एक कदम दूर रह जाता है।
इस फाइनल मैच में शशांक सिंह अपनी बल्लेबाजी से पंजाब को फाइनल जीताने की पूरी कोशिश करते है जहां आखिर के ओवर में पंजाब किंग्स को जीतने के लिए 6 गेंदों में 29 रन की जरूरत होती है शशांक सिंह अपनी तरफ से पूरी कोशिश करते हैं और आखिर के ओवर में 22 रन बना देते है परंतु यह मैच पंजाब किंग्स 7 रन से पीछे रह जाती है
इस मैच में शशांक सिंह 61 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलते है इस पारी में शशांक सिंह 3 चौके और 6 छक्के लगाते है।

