Intro : आज हम बात करेंगे भारत के टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के आगमन के बारे में जहां भारत पहला टी-20 मैच साल 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलता हैं।
![]() |
| ©Star Sports |
टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत का आगमन
भारत का साउथ अफ्रीका दौरा साल 2006-7, जहां भारत को साउथ अफ्रीका के साथ 5 वनडे, 3 टेस्ट व 1 टी-20 मैच खेलना था यह 1 टी-20 मैच भारत का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहला टी-20 मैच था भारत वनडे श्रृंखला 4-0 से व टेस्ट श्रृंखला 2-1 से हार जाता है परंतु खेले गए 1 टी-20 मैच में भारत-साउथ अफ्रीका से जीत जाता हैं।
पहले टी-20 मैच का हाल
भारत का पहला टी-20 मैच जो 1 दिसंबर साल 2006 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ द वांडरर्स स्टेडियम में खेला गया। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया
साउथ अफ्रीका की पारी - पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 126 रन बना देती है और भारत को 127 रन का लक्ष्य देती है साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा रन एल्बी मोर्केल (16 गेंद में 27 रन) बनाते हैं भारत की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा विकेट ज़हीर खान (2 विकेट) अजीत आगरकर (2 विकेट) अपने नाम करते हैं
भारत की पारी - 127 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत 19.5 ओवर में ही 4 विकेट के नुकसान पर 127 रन बना देती हैं और 1 गेंद पहले ही लक्ष्य तक पहुंच जाती हैं भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन (दिनेश मोंगिया 45 गेंदों में 38 रन) बनाते हैं साउथ अफ्रीका की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा विकेट शार्ल लँगेवेल्ड्ट (2 विकेट) अपने नाम करते हैं
भारत अपना पहला टी-20 मैच साउथ अफ्रीका से 6 विकेट और 1 गेंद से जीत जाती हैं
प्लेयर ऑफ़ द मैच - 28 गेंदों में 31 रन की नाबाद पारी के चलते दिनेश कार्तिक इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच बनते हैं।
