Intro : 2019 वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल जो इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। यह एक ऐसा रोमांचक वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल बन गया, जहां सुपर ओवर में भी बराबरी हुई फिर बाद में बाउंड्री के द्वारा जीत का फैसला हुआ।
![]() |
| © Cricket Australia |
रोमांचक वर्ल्ड कप फाइनल
वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल जो 14 जुलाई को लॉर्ड्स में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। दोनों ही टीमें पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन कर फाइनल में अपनी जगह पक्की करती हैं दोनों ही टीमें अपने पहले वर्ल्ड कप जीतने के लिए एक कदम दूर थीं। टॉस जीता न्यूजीलैंड ने और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
न्यूजीलैंड की पारी - न्यूजीलैंड पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 241 रन बना देती हैं हालांकि फाइनल में यह स्कोर ज्यादा अच्छा नहीं था न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन हेनरी निकोल्स (77 गेंदों में 55 रन) बनाते हैं इंग्लैंड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा विकेट लियम प्लंकेट (3 विकेट), क्रिस वोक्स (3विकेट) अपने नाम करते हैं
इंग्लैंड की पारी - 242 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड शुरुआत में जल्दी विकेट गवा देती हैं फिर बेन स्टोक्स और जोस बटलर इंगलैंड की पारी को संभालते हैं फिर भी इंग्लैंड 50 ओवर में 241 रन ही बना पाती हैं और बराबरी हो जाती हैं इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन बेन स्टोक्स (98 गेंदों में 84 रन) बनाते हैं न्यूजीलैंड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा विकेट लॉकी फर्ग्यूसन (3 विकेट), जेम्स नीशम (3 विकेट) अपने नाम करते हैं
सुपर ओवर का खेल
सुपर ओवर में इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी करती हैं और 1 विकेट के नुकसान पर 15 रन बना देती हैं जो की सुपर ओवर की दृष्टि से एक अच्छा स्कोर था और अब न्यूजीलैंड को पहली बार वनडे वर्ल्ड कप जीतने के लिए सुपर ओवर में 16 रन बनाने थें न्यूजीलैंड बल्लेबाजी करने आती हैं और सुपर ओवर में वो भी 15 रन ही बना पाती हैं और एक बार फिर बराबरी हो जाती हैं
जीत का फैसला
सुपर ओवर में बराबरी के चलते बाउंड्री के द्वारा जीत का फैसला होता हैं जहां इंग्लैंड की अधिक बाउंड्री के चलते वर्ल्ड कप 2019 का चैंपियन घोषित कर दिया जाता हैं बाद में यह निर्णय एक विवाद का विषय भी बनता हैं।
प्लेयर ऑफ़ द मैच
बेन स्टोक्स 84 रन की पारी, 3 ओवर की गेंदबाजी व सुपर ओवर में 3 गेंदों में 8 रन की नाबाद पारी के चलते इस वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच बनते हैं।

