Intro : आईपीएल का बारवा सीजन जिसके फाइनल में आईपीएल की दो सबसे सफल टीमें मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स आमने-सामने होती हैं जहां चेन्नई 2 रन से आईपीएल 2019 का किताब चूक जाती हैं तो वही मुंबई 1 रन से यह मैच जीत कर आईपीएल 2019 का खिताब अपने नाम कर लेती हैं वहीं शेन वॉटसन घायल होने के बाद भी चेन्नई को जीताने की पूरी कोशिश करते हैं।
![]() |
| Shane Watson ©Cricket Australia |
आईपीएल की सबसे सफल टीमें आमने-सामने
![]() |
| CSK vs MI ©Mumbai Indians |
आईपीएल 2019 के पॉइंट्स टेबल की टॉप 2 टीमें चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस फाइनल में पहुंचती है दोनों ही टीमों के पास 3-3 आईपीएल किताब अपने नाम थे जो भी इस मैच को अपने नाम करता वो आईपीएल का चौथा किताब अपने नाम करने में सफल हो जाता।
टॉस जीता मुंबई इंडियंस ने और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया
मुंबई इंडियंस की पारी - पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 149 रन बना देती हैं और 150 रन का लक्ष्य चेन्नई सुपर किंग्स को देती हैं मुंबई इंडियंस की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन कीरोन पोलार्ड (25 गेंद में 41 रन नाबाद) बनाते हैं चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा विकेट दीपक चाहर (3 विकेट) अपने नाम करते हैं
चेन्नई सुपर किंग्स की पारी - 150 रन का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की पारी में शेन वॉटसन एक तरफ से रन बनाते रहते हैं दूसरी और विकेट एक के बाद एक गिरती चली जाती हैं उन्नीसवें ओवर की तीसरी गेंद पर शेन वॉटसन जो अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे 2 रन भागने के चलते रन आउट हो जाते हैं तथा चेन्नई की समस्या और बढ़ जाती हैं अब चेन्नई को 2 गेंदों पर 4 रन की जरूरत थीं उन्नीसवें ओवर की पांचवीं गेंद पर चेन्नई 2 रन बना देती हैं
अब आखरी 1 गेंद पर 2 रन की जरूरत थीं सामने बल्लेबाजी शार्दुल ठाकुर कर रहे थें और मुंबई की तरफ से गेंदबाजी की कमान लसिथ मलिंगा के हाथ में थीं। मलिंगा एक सटीक यॉर्कर गेंद शार्दुल ठाकुर को फेंकते हैं गेंद सीधा शार्दुल ठाकुर के पैड पर लगती हैं और कोई रन नहीं बन पाता हैं।
अंततः चेन्नई सुपर किंग्स 2 रन से आईपीएल 2019 का किताब चूक जाती हैं तो वही मुंबई इंडियंस यह रोमांचक भरा मैच 1 रन से जीत जाती हैं। चेन्नई के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन शेन वॉटसन (59 गेंदों में 80 रन) बनाते हैं मुंबई की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा विकेट जसप्रीत बुमराह (2 विकेट) अपने नाम करते हैं
प्लेयर ऑफ़ द मैच - 4 ओवर की गेंदबाजी में 14 रन देकर 2 विकेट जसप्रीत बुमराह अपने नाम करते हैं जिसके चलते वह प्लेयर ऑफ द मैच बनते हैं
शेन वॉटसन का खेल के प्रति समर्पण
![]() |
| Shane Watson © Cricket Australia |
इस फाइनल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए शेन वॉटसन एक उम्दा पारी तो खेलते ही हैं वही उनके बाएं पैर में चोट लगी होती और शेन वॉटसन का पैर खून से लथपथ था उसके बाद भी वह मैदान से बाहर नहीं जाते और अपनी पारी को जारी रखते हैं और चेन्नई को जीताने की पूरी कोशिश करते हैं कुछ दिनों बाद खबर आती हैं कि फाइनल में घायल होने के बाद भी अपनी पारी को न रोकने के चलते उनके पैर में छः टांके लगते हैं।


