Intro : आईपीएल 2016 का एक ऐसा मैच जहां आरसीबी संकट में थीं जहां पंजाब के साथ अगर मैच हारती तो क्वालिफाई रेस से बाहर हो जाती। विराट कोहली पिछले मैच में केकेआर के खिलाफ फील्डिंग के दौरान उनके हाथ में चोट लग जाती हैं और उनके बाएं हाथ में 7 टांके आते हैं और उसके बाद सीधा इस मैच में विराट कोहली अपने उसी चोटिल हाथ से बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ते हैं व फिल्डिंग करते हुए अपनी टीम को यह करो या मरो का मैच जीताते हैं।
![]() |
| Virat Kohli ©RCB |
विराट कोहली की आईपीएल की सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक
आईपीएल 2016 का पचासवां मैच जो किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच बेंगलुरु के होम ग्राउंड एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाता हैं जहां बारिश की दखलअंदाजी के चलते मैच 15 ओवर का होता हैं
![]() |
| Virat Kohli ©RCB |
बेंगलुरु की तरफ से खेलते हुए इस मैच में विराट कोहली 50 गेंदों में 113 रन की पारी खेलते हैं इस पारी में विराट कोहली 12 चौके व 8 छक्के लगाते हैं और इस आईपीएल का अपना चौथा शतक लगा देते हैं यह पारी विराट कोहली की आईपीएल की सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक साबित होती हैं
जहां आखिरी मैच केकेआर के खिलाफ फील्डिंग करते हुए उनके बाएं हाथ के अंगूठे और उंगली के बीच की त्वचा फट जाती हैं और 7 टांके आते हैं उसके बावजूद भी विराट कोहली अगला मैच पंजाब के खिलाफ खेलते हैं इस मैच में विराट कोहली छोटे हाथ होने के बावजूद भी ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेलते हैं और अपनी टीम को जीताने की पूरी कोशिश करते हैं।
शतक का जश्न बनाते समय विराट कोहली उस बाए हाथ पर भी जोर देते हैं जो विराट कोहली के खेल के प्रति समर्पण को दिखाता हैं यह चीज दिखाती हैं कि किस तरह एक खिलाड़ी अपनी परवाह न करते हुए टीम व खेल को पहली प्राथमिकता देते हुए अपना 100 प्रतिशत प्रदर्शन करता हैं।
मैच का लेखा-जोखा
मैच की बात करें तो टॉस जीता पंजाब में और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 15 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 211 बना देती हैं
एक बार फिर बारिश के चलते अब पंजाब को 14 ओवर में 203 रन का विशाल लक्ष्य मिलता है 203 रन ने लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब 14 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 120 रन ही बना पाती है और बेंगलुरु यह मैच DLS METHOD के चलते 82 रन से जीत जाती हैं।
विराट कोहली को मिला उनके बेहतरीन प्रदर्शन का फल
इस मैच में 50 गेंदों में 113 रन की ताबड़तोड़ पारी के चलते विराट कोहली प्लेयर ऑफ द मैच बनते हैं जिस तरह का प्रदर्शन विराट कोहली ने इस मैच में किया वह इस अवार्ड के उचित उम्मीदवार थें।

