Intro : भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट का आज तीसरा दिन था जहां भारत पहली पारी में महज 201 रन ही बना पाती हैं और साउथ अफ्रीका अपने दूसरी पारी की शुरुआत करती हैं।
![]() |
| India ©BCCI |
तीसरे दिन का खेल
तीसरे दिन भारत अपनी पहली पारी को जारी रखता हैं परंतु तीसरे दिन भारत की बल्लेबाजी ध्वस्त हो जाती हैं और एक के बाद एक विकेट गिरते चले जाते हैं हालांकि भारत की तरफ से पहली पारी में यशस्वी जायसवाल 58 रन की अर्धशतकीय पारी खेलते हैं फिर कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर के बीच एक अच्छी साझेदारी होती हैं परंतु फिर वाशिंगटन सुंदर साइमन हार्मर की गेंद पर 48 रन बनाकर आउट हो जाते हैं और यह साझेदारी भी टूट जाती हैं और फिर भारत की 2 विकेट और गिर जाती है अंततः भारत पहली पारी में 201 रन की बना पाती हैं।
तीसरे दिन साउथ अफ्रीका की तरफ से गेंदबाजी में मार्को जेनसन 6 विकेट, साइमन हार्मर 3 विकेट, केशव महाराज 1 विकेट अपने नाम करते हैं
साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी - भारत की पारी समाप्त होने के बाद साउथ अफ्रीका अपनी दूसरी पारी का आगमन करती हैं और तीसरे दिन 26 रन बनाकर 314 रन की बढ़त हासिल कर लेती हैं। साउथ अफ्रीका की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए एडेन मार्करम 12 और रयान रिकेल्टन 13 रन बनाकर नाबाद रहते हैं।
तीसरे दिन साउथ अफ्रीका गेंदबाज रहे हावी
तीसरे दिन साउथ अफ्रीका गेंदबाज भारत की पहली पारी को बड़ी नहीं होने देते और महज़ 201 रन पर ही भारत की पहली पारी समाप्त कर देते हैं लगातार अच्छी गेंदबाजी के चलते भारतीय खिलाड़ी बेहतर बल्लेबाजी नहीं कर पाए और विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया।

