शुभ्मन गिल के वनडे श्रृंखला में बाहर होने के बाद कौन होगा रोहित शर्मा का ओपनिंग जोड़ीदार ?

 Intro : शुभमन गिल चोट के चलते वनडे श्रृंखला का हिस्सा नहीं हैं ऐसे में सवाल खड़ा होता हैं कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे श्रृंखला में क्या होगी भारत की ओपनिंग जोड़ी ?, ऐसे में दो खिलाड़ी रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग जोड़ी बनने के लिए रेस में बने हुए हैं।

ODI Opener For Team India In Upcoming ODI Series Against South Africa
Rohit Sharma ©BCCI 

ये दो खिलाड़ी रेस में आगे

सबसे बड़ा सवाल खड़ा होता हैं कि रोहित शर्मा के साथ कौन साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे श्रृंखला में भारत की पारी की शुरुआत करेगा, ऐसे में यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ दोनों ही खिलाड़ी ओपनिंग के लिए एक उचित उम्मीदवार साबित हो सकते हैं

यशस्वी जायसवाल ने भारत के लिए टेस्ट में तो के.एल.राहुल के साथ ओपनिंग करते हैं परंतु यशस्वी जायसवाल टी-20 और वनडे का हिस्सा काफी समय से नहीं है यशस्वी जायसवाल ने 1 वनडे मैच खेला हैं जो उन्होंने 6 फरवरी 2025 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था जहां उन्होंने 15 रन बनाए थें उसके बाद से उन्हें वनडे में खेलने का मौका नहीं मिला हैं ऐसे में हो सकता हैं कि शुभमन गिल के चोटिल होने के बाद अब रोहित शर्मा के साथ उन्हें भारत के लिए वनडे में ओपनिंग करने का अवसर मिल जाए।

वहीं ऋतुराज गायकवाड हाल ही में भारत ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच खेली गई 3 मैचों की वनडे श्रृंखला में बतौर ओपनिंग बल्लेबाज जबर्दस्त बल्लेबाजी करके आए हैं साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ ऋतुराज गायकवाड़ ने 210 रन बनाए जिसमें 1 शतक व 1 अर्धशतक शामिल हैं ऐसे में ऋतुराज गायकवाड़ भी रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग जोड़ीदार हो सकते हैं।

India Squad For ODI Series - के.एल.राहुल, ऋषभ पंत, रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा।

Post a Comment

Previous Post Next Post