क्यों कहा जाता है सुरेश रैना को Mr. IPL ?

 Intro : भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी व चेन्नई सुपर किंग्स की जान सुरेश रैना जो 2021 से आईपीएल का हिस्सा तो नहीं है परंतु जो प्रदर्शन उन्होंने आईपीएल में किया हैं वो अवर्णनीय हैं आज हम सुरेश रैना के आईपीएल करियर के विषय में ही बात करेंगे और जानेंगे कि क्यों उन्हें Mr. IPL कहा जाता हैं।

Why is Suresh Raina called Mr. IPL?

Mr. IPL का ताज सुरेश रैना के नाम


सुरेश रैना ने अपने 14 साल के आईपीएल करियर में केवल 2 टीमों के साथ ही 14 साल आईपीएल खेला, जहां साल 2016 और 2017 में उन्होंने गुजरात लायंस के लिए  बतौर कप्तान 2 साल खेला, उसके अलावा हर सीजन वह चेन्नई का हिस्सा बने रहे थें 


सुरेश रैना ने अपने 14 साल के आईपीएल करियर में हर साल उच्च कोटि का प्रदर्शन किया, सुरेश रैना ने आईपीएल में कुल 205 मैच खेले जहां उन्होंने 39 अर्धशतक व 1 शतक के चलते 5528 रन बनाएं। सुरेश रैना आईपीएल में पहले खिलाड़ी थे जिन्होंने सबसे पहले आईपीएल में 5000 रन पूरे किए थें।


आईपीएल 2008 से 2019 की शुरूआत तक सुरेश रैना आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में शीर्ष पर थें आईपीएल 2008 से लेकर 2020 तक हर साल 300 से ऊपर रन बनाएं केवल 2021 जो उनका आखिरी आईपीएल सीजन था उस सीजन ही उन्होंने 12 मैचों में 160 रन बनाएं, 2021 के अलावा हर साल सुरेश रैना ने निरंतरता के साथ रन बनाएं।


सुरेश रैना की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी


आईपीएल 2014 का दूसरा क्वालीफायर मैच जो पंजाब और चेन्नई के बीच खेला गया, जहां जो भी टीम इस मैच को जीतती उसकी फाइनल में जगह पक्की हो जाती। इस मैच में पंजाब पहले बल्लेबाजी करते हुए 226 रन बना देती हैं अक्सर 200 के पार जाने वाले लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल होता हैं


चेन्नई 227 रन का पीछा करने उतरती हैं परंतु शुरुआत अच्छी नहीं होती फिर 3 नंबर पर बल्लेबाजी करने सुरेश रैना आते हैं और ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज़ 25 गेंदों में 87 रन बना देते हैं ऐसा लगा कि मानों सुरेश रैना आईपीएल इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ देंगे परंतु तभी 87 रन पर सुरेश रैना रन आउट हो जाते हैं और आईपीएल इतिहास की सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक 87 रन की सुरेश रैना की पारी का अंत हो जाता हैं हालाकि चेन्नई यह मैच 24 रन से हार जाती हैं परंतु सुरेश रैना यह मैच में अपनी बल्लेबाजी से सभी को हैरान कर देते हैं।


चेन्नई सुपर किंग्स की सफलता में योगदान


आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स हैं और इस टीम की सफलता के पीछे कई खिलाड़ियों का योगदान हैं उनमें से एक सुरेश रैना हैं जिन्होंने हर बार चाहे वो बल्लेबाजी हो, गेंदबाजी हो या फिर फील्डिंग हो सभी चीजों में अपना 100 प्रतिशत दिया हैं जब-जब टीम संकट में पहुंची हैं तब-तब संकट मोचन बनकर सामने आए हैं जो एक बड़े और महान खिलाड़ी की पहचान होती हैं 


अंतत आईपीएल में अपने उच्च कोटि के प्रदर्शन के चलते सुरेश रैना को Mr. IPL कहा जाता हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post