साउथ अफ्रीका 10 सालों से नहीं जीता भारत में वनडे श्रृंखला

 Intro : भारत 2015 में साउथ अफ्रीका से भारत में 5 मैचों की वनडे श्रृंखला 3-2 से हारा था उसके बाद से भारत ने जीत की लय जारी रखी हैं और उसके बाद से एक भी वनडे श्रृंखला साउथ अफ्रीका से भारत में नहीं हारा हैं।

India has never lost ODI series against South Africa since 2015
India vs South Africa  ©BCCI 

10 सालों से कायम है रिकॉर्ड


2015 में साउथ अफ्रीका से भारत में वनडे श्रृंखला हारने के बाद भारत ने 2 वनडे श्रृंखला भारत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली, जहां दोनों ही बार भारत ने साउथ अफ्रीका को मात दी हैं


2015 के बाद दोनों ही टीमों के बीच पहली वनडे श्रृंखला भारत में साल 2022 में खेली गई, जहां 3 मैचों की वनडे श्रृंखला भारत ने 2-1 से अपने नाम की थीं वहीं दूसरी वनडे श्रृंखला साल 2023 में खेली गई और यहां भी 3 मैचों की वनडे श्रृंखला भारत ने 2-1 से अपने नाम की थीं तो इस तरह 2015 से साउथ अफ्रीका को अपने ही घर पर वनडे श्रृंखला हराने में भारत अभी तक तो सफल रहा हैं।


क्या काम रहेगा भारत का यह रिकॉर्ड


भारत 10 सालों से तो साउथ अफ्रीका को वनडे श्रृंखला में घर में मात दे रहा हैं परंतु साउथ अफ्रीका की टीम ने जिस तरीके का प्रदर्शन टेस्ट में किया हैं वो लाजवाब हैं भारत को भारत की सरजमीं पर हराना कठिन कार्य हैं परंतु टेस्ट में तो साउथ अफ्रीका ने भारत को मात दी हैं अब देखते हैं कि 30 नवंबर से शुरू होने वाली 3 मैचों की वनडे श्रृंखला में कौन बाजी मारता हैं साउथ अफ्रीका या फिर भारत।


साउथ अफ्रीका का भारत दौरा का हाल


2 टेस्ट मैचों की श्रृंखला 2-0 से अपने नाम करने के बाद साउथ अफ्रीका को अब भारत से 3 वनडे मैचों की श्रृंखला खेलनी हैं और फिर उसके बाद 5 टी-20 मैचों की श्रृंखला भारत के साथ खेलनी हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post