Intro : WPL का आज मेगा ऑक्शन का दिन था जहां अब तक कुल 67 खिलाड़ी बिके जिसमें से सबसे महंगी खिलाड़ी बनी भारतीय टीम की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा और टॉप 5 सबसे महंगी खिलाड़ियों में 3 विदेशी खिलाड़ी शामिल।
WPL का मेगा ऑक्शन
WPL की पांचों टीमें ऑक्शन में उतरती हैं जहां कुल 67 खिलाड़ी बिकते हैं जिसमें से 44 भारतीय खिलाड़ी व 23 विदेशी खिलाड़ी शामिल थीं वहीं कुल 40.8 करोड़ रुपए ऑक्शन में खर्च किए गए
ऑक्शन की सबसे मंहगी खिलाड़ी - दीप्ति शर्मा जो हर साल WPL में अच्छा प्रदर्शन करती हैं और वहीं वर्ल्ड कप 2025 में जहां वह जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनती हैं इसी सब के चलते इस ऑक्शन में सबसे महंगी खिलाड़ी भारतीय टीम की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा बनती हैं जिसे यूपी वॉरियर्स ने 3.2 करोड़ देकर अपनी टीम में शामिल किया हैं।
सबसे महंगी विदेशी खिलाड़ी - मेगा ऑप्शन में सबसे महंगी विदेशी खिलाड़ी अमेलिया केर बनती हैं जिसे मुंबई इंडियंस 3 करोड़ में अपनी टीम में शामिल करती हैं
वहीं साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट जिन्होंने हाल ही में वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल और फाइनल में शतक जड़ा था जो दिखता हैं कि कितनी बड़ी खिलाड़ी लौरा वोल्वार्ड्ट हैं वर्ल्ड कप 2025 में जबरदस्त प्रदर्शन के चलते इस लौरा वोल्वार्ड्ट को मेगा ऑक्शन में 1.1 करोड़ में दिल्ली कैपिटल के द्वारा खरीदा जाता हैं।
टॉप 5 सबसे महंगी खिलाड़ियों में 4 विदेशी खिलाड़ी शामिल
इस मेगा ऑक्शन में जहां दीप्ति शर्मा सबसे महंगी खिलाड़ी बनती हैं तो वहीं टॉप 5 सबसे महंगी खिलाड़ियों में 3 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं टॉप 5 सबसे महंगी खिलाड़ियों की सूची कुछ इस प्रकार हैं
1. दीप्ति शर्मा ( यूपी वॉरियर्स ) - 3.2 Cr
2. अमेलिया केर ( मुंबई इंडियंस ) - 3 Cr
3. शिखा पांडे ( यूपी वॉरियर्स ) - 2.4 Cr
4. सोफी डिवाइन ( गुजरात जिएंट्स ) - 2 Cr
5. मेग लैनिंग ( यूपी वॉरियर्स ) - 1.9 Cr

