आईपीएल में शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी, आज भी है इस टीम का हिस्सा

 Intro : आईपीएल में शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी है मनीष पांडे। यह कमाल मनीष पांडे ने आईपीएल 2009 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ किया था जहां उन्होंने 114 रन की नाबाद पारी खेल, आईपीएल में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने और आज भी मनीष पांडे आईपीएल का हिस्सा बने हुए हैं केकेआर ने आईपीएल 2026 के लिए अपनी रिटेंशन लिस्ट में मनीष पांडे को शामिल किया हैं।

©Royal Challengers Bengaluru

आईपीएल में पहला भारतीय शतक

वैसे तो ब्रेंडन मैकुलम ने आईपीएल के पहले सीजन में आईपीएल का पहला शतक लगाया था परंतु उस सीजन कोई भी भारतीय खिलाड़ी शतक लगाने में सक्षम नहीं हो पाया था फिर आईपीएल 2009 में आरसीबी की तरफ से खेलते हुए मनीष पांडे ने डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेलते हैं और आईपीएल में पहला शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन जाते हैं

©Royal Challengers Bengaluru

मनीष पांडे आरसीबी की तरफ से खेलते हुए जैक्स कैलिस के साथ ओपनिंग के लिए उतरते हैं और अंत तक बने रहते हैं मनीष पांडे 73 गेंदों में 114 रन की नाबाद पारी खेलते हैं इस दौरान वह 10 चौके व 4 छक्के जड़ते हैं

डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 114 रन की नाबाद शतकीय पारी के चलते इस मैच में मनीष पांडे प्लेयर ऑफ द मैच भी बनते हैं।

मैच का लेखा-जोखा

आईपीएल 2009 का 56वां मैच  21 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और डेक्कन चार्जर्स के बीच खेला जाता हैं जहां टॉस जीतकर बेंगलुरु पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करती हैं पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु 4 विकेट के नुकसान पर 170 बना देती हैं और 171 रन का लक्ष्य डेक्कन चार्जर्स को देती हैं 

171 रन का पीछा करने उतरी डेक्कन चार्जर्स की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 158 रन ही बना पाती हैं और बेंगलुरु यह मैच 12 रन से जीत जाती हैं।

आईपीएल 2026 में कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा बनेंगे मनीष पांडे


आईपीएल 2025 में मनीष पांडे ने कोलकाता के लिए खेला था और अब कोलकाता नाइट राइडर्स ने हाल ही में जारी की गई रिटेंशन लिस्ट में जिसमें कई खिलाड़ी रिटेन व रिलीज किए गए हैं तो वहीं कोलकाता ने मनीष पांडे को अपनी रिटेंशन लिस्ट में रखा हैं इसी के चलते 2026 में भी मनीष पांडे कोलकाता की तरफ से खेलते हुए दिखेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post