41 की उम्र में किया आईपीएल डेब्यू, और 42 की उम्र में ली हैट्रिक

 Intro : 41 की उम्र में प्रवीण तांबे आईपीएल 2013 में डेब्यू करके उसके अगले साल ही 42 की उम्र में आईपीएल हैट्रिक अपने नाम करते हैं जहां लोग उनकी उम्र पर सवाल खड़े कर रहे थे वहीं प्रवीण तांबे राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए अपने प्रदर्शन से सभी आलोचकों को करारा जवाब देते हैं।

Praveen Tambe IPL Debut And Hattrick

प्रवीण तांबे की संघर्ष भरी कहानी


आईपीएल 2013 से पहले प्रवीण तांबे ने कोई भी घरेलू व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला था परंतु वह निरंतर क्लब मैच आदि खेलते रहते थें और प्रवीण तांबे को क्रिकेट के प्रति रुचि इतनी अधिक थी कि 41 की उम्र में जहां लोग क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लेते हैं वहां प्रवीण तांबे हार न मानते हुए बड़े मंच का इंतजार करते हैं 


 2013 में वो बड़ा मंच प्रवीण तांबे को मिलता हैं जिसके लिए वह दिन-रात मेहनत करते रहते थें 2013 में राजस्थान रॉयल्स की टीम की नजर प्रवीण तांबे पर पड़ती हैं और राजस्थान प्रवीण तांबे को अपनी टीम में शामिल करती हैं और इसी साल उन्हें आईपीएल में डेब्यू करने का अवसर भी देती हैं। इसके बाद प्रवीण तांबे का घरेलू क्रिकेट में भी आगमन होता हैं।


41 की उम्र में आईपीएल डेब्यू


साल 2013 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए प्रवीण तांबे आईपीएल डेब्यू करते हैं हालांकि प्रवीण तांबे आईपीएल 2013 में ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाते, प्रवीण तांबे को 3 मैचों में खेलने का अवसर मिलता हैं जहां पर वह 1 विकेट ही लेने में सफल हो पाते हैं।


42 की उम्र में आईपीएल हैट्रिक


अगले की साल आईपीएल 2014 में प्रवीण तांबे राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए राजस्थान के लिए इस साल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनते हैं प्रवीण तांबे इस साल 13 मैचों में 15 विकेट अपने नाम करते हैं जिसमें कोलकाता के खिलाफ उनकी एक हैट्रिक भी शामिल होती हैं 


आईपीएल 2014 का 25वां मैच जो राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया, इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए प्रवीण तांबे 16वें ओवर में गेंदबाजी करने आते हैं और पहले मनीष पांडे पांडे को व्हाइट स्क्रीन पर स्टंप आउट करते हैं और फिर यूसुफ पठान को गेंदबाजी करते हुए जबरदस्त कैच पकड़ते हैं और फिर रयान टेन डोशेट को एलबीडब्ल्यू आउट करते हैं अंततः लगातार 3 गेंदों में 3 विकेट लेकर आईपीएल में अपनी पहली हैट्रिक लेते हैं


प्लेयर ऑफ़ द मैच - प्रवीण तांबे इस मैच में 4 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट अपने नाम करते हैं और इसी के चलते वह प्लेयर ऑफ़ द मैच बनते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post