Instagram में किस IPL टीम का है दबदबा। Top 5 Most Instagram Followers IPL Team

 


इंस्टाग्राम फॉलोअर्स : आज के समय में सभी लोग सोशल मीडिया से परिचित हैं आज मानो जैसे सोशल मीडिया रोजमर्रा जिंदगी का एक हिस्सा बन गया है। दिन - प्रतिदिन इसकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है और सोशल मीडिया के कई माध्यम में से एक हैं इंस्टाग्राम। हर क्रिकेट खिलाड़ी व क्रिकेट टीम आपको इंस्टाग्राम पर दिख जाएगी। 

अब तक IPL के 18 सीजन हो चुके हैं इस अंतराल में कई टीमें आई और बाद में हट गई। वर्तमान में बात करें तो IPL की 10 टीमें है और हर IPL टीम का अपना इंस्टाग्राम अकाउंट है जिसमें वे अपने फैंस के लिए कुछ न कुछ पोस्ट करते रहते हैं। आज हम IPL की टॉप 5 टीमों की बात करेंगे जिसके वर्तमान में सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स है आइए चलिए जानते हैं।


इंस्टाग्राम में किस IPL टीम का है दबदबा 

5. सनराइजर्स हैदराबाद (5.2 Millions)

Sunrisers Hyderabad 

2016 IPL किताब जीतने वाली सनराइजर्स हैदराबाद पांचवें स्थान में है जिसके 5.2 मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोअर्स है हालांकि टॉप 5 के बाद की जो टीमें हैं उनमें और सनराइजर्स हैदराबाद के फॉलोअर्स में ज्यादा अंतर नहीं है जैसे राजस्थान रॉयल्स, गुजरात टाइटंस आदि। ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद आने वाले समय में अपनी गद्दी से खिसक सकती है।

4. कोलकाता नाइट राइडर्स  (6.8 Millions)

Kolkata knight Riders 

चौथे स्थान में है IPL की तीन किताब जीतने वाली टीम कोलकाता नाइट राइडर्स जिसके 6.8 मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोअर्स है कोलकाता नाइट राइडर्स IPL की सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने वाली टीमों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर है कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2012,2014 और 2024 में IPL किताब अपने नाम किया था।

3. मुंबई इंडियंस (18.1 Millions)

Mumbai Indians 

तीसरे स्थान में है मुंबई इंडियंस। जिसके 18.1 मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोअर्स हैं चौथे व पांचवे स्थान की टीमों की तुलना में मुंबई इंडियंस के बीच इंस्टाग्राम फॉलोअर्स का फासला बहुत अधिक है मुंबई इंडियंस IPL की सबसे ज्यादा IPL खिताब जीतने वाली टीमों में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स पांच - पांच IPL किताब के साथ शीर्ष पर है।

2. चेन्नई सुपर किंग्स (19.7 Millions)

Chennai Super Kings 

दूसरे स्थान में चेन्नई सुपर किंग्स है जिसके 19.7 मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोअर्स है। जो 2008 से 2015 तक  IPL का हिस्सा रही, फिर  IPL  2015 में मैच फिक्सिंग आदि विवादों के चलते 2 साल बैन रही और फिर चेन्नई सुपर किंग्स ने 2018 में वापसी करी और अब तक अच्छा प्रदर्शन कर रही है चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस का विश्वास इन सब विवादों के बाद भी इस टीम पर बना रहा, इसी के चलते चेन्नई सुपर किंग्स दूसरी सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स वाली IPL टीम है।

1. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (21.3 Millions)

Royal Challengers Bengaluru
पहले स्थान में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु है जिसके 21.3 मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोअर्स है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने IPL 2025 से पहले एक भी किताब नहीं जीता था परंतु कई बार फाइनल में पहुंची पर हर बार मैच हाथ से निकल जाता था लेकिन IPL 2025 में फाइनल में पंजाब को हराकर IPL किताब पहली बार अपने नाम किया।

जहां इस मैच के आखिर में विराट कोहली को भावुक होते देखा गया, विराट कोहली ने 18 साल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेला और हर साल विराट कोहली ने अच्छा प्रदर्शन किया, जिसका फल 17 साल बाद विराट कोहली को मिला।

Post a Comment

Previous Post Next Post