![]() |
| Rohit and Virat |
Ro-Ko : हाल ही में ऑस्ट्रेलिया से 3 मैच की वनडे सीरीज भारत ने खेली, जो भारत 2-1 से हार गया हालांकि आखिरी वनडे में भारत की तरफ से रोहित शर्मा व विराट कोहली ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और भारत को मैच जिताया परंतु भारत वनडे सीरीज को नहीं जीत पाया। इस मैच में रोहित शर्मा ने नाबाद 121 रन की पारी खेली तो वहीं विराट कोहली ने 74 रन की नाबाद पारी खेली ऐसे में दर्शक इंतजार कर रहे हैं कि अब विराट कोहली व रोहित शर्मा मैदान में कब दिखेंगे चलिए आज इसी पर बात करते हैं।
कैसा रहा विराट कोहली व रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया दौरा
विराट कोहली : विराट कोहली पहले और दूसरे वनडे मैच में शून्य पर आउट हो गए, जिससे दर्शक काफी दुखी व हैरान हुए, ऐसे बहुत कम पल आए है जहां हम विराट कोहली को लगातार शून्य पर आउट होते देख पाए है हालाकि आखिरी वनडे में विराट कोहली ने नाबाद 74 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
रोहित शर्मा : रोहित शर्मा ने पहले वनडे में 8 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए फिर दूसरे वनडे में 73 रन की अर्धशतकीय पारी खेली और तीसरे वनडे में 121 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली। इसी के साथ तीसरे वनडे में रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, जिसके चलते प्लेयर ऑफ द मैच बने, इस वनडे सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज भी रोहित शर्मा ही रहे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन कर रोहित शर्मा ICC वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में पहले स्थान पर आ गए हैं।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे सीरीज में दिखेंगे रोहित और विराट
ऑस्ट्रेलिया से 3 वनडे व 5 टी-20 मैच की सीरीज खेलने के बाद भारत को साउथ अफ्रीका के साथ 2 टैस्ट, 3 वनडे व 5 टी-20 मैच भारत में ही खेलने हैं साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे सीरीज की शुरुआत 30 नवंबर से शुरु होगी। आपको बता दे कि साउथ अफ्रीका से 3 वनडे मैच भारत के 2026 में आखिरी वनडे मैच होंगे, यहीं 3 वनडे मैच है जहां हमें रोहित शर्मा और विराट कोहली मैदान में खेलते हुए दिखेंगे।
