IPL : विश्व की सबसे लोकप्रिय लीग, जिसमें एक से बढ़कर एक खिलाड़ी देखने को मिलते हैं हर सीजन रिकॉर्ड बनते व टूटे रहते हैं अब तक IPL के 18 सीजन हो चुके हैं इस अंतराल में कई रिकॉर्ड बने व टूटे, उनमें से एक रिकॉर्ड है एक ही सीजन में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी। इस सूची में टॉप पर दो ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने IPL के एक ही सीजन में 4 शतक जड़ दिए थे वे खिलाड़ी हैं विराट कोहली और जोस बटलर। आज हम उनके द्वारा बनाए गए इस रिकॉर्ड के बारे में ही बात करेंगे।
IPL के एक ही सीजन में जड़ दिए 4 शतक
1. विराट कोहली
बात है साल 2016 की जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ताबड़तोड़ बल्लेबाज विराट कोहली IPL में बैट से तभाई मचा रहे थे और एक अलग ही फॉर्म में थे इस सीजन विराट कोहली के बल्ले से इतने रन निकले की सारे रिकॉर्ड टूट गए। विराट कोहली ने 2016 के IPL सीजन में 16 मैचों में 973 बनाएं जिसमें 4 शतक व 7 अर्धशतक शामिल थे।
पहला शतक : विराट कोहली ने पहला शतक IPL 2016 के 19वे मैच में लगाया जहां उन्होंने गुजरात लायंस के खिलाफ शतक जड़ा और नाबाद 100 रन की पारी खेली।
दूसरा शतक : IPL 2016 का 35वा मैच जहां विराट कोहली ने राइजिंग पुणे सुपरजॉइंट के खिलाफ 108 रन की शतकीय पारी खेली।
तीसरा शतक : IPL 2016 का 44वा मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम गुजरात लायंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने फिर एक बार गुजरात लायंस के खिलाफ 109 रन की शतकीय पारी खेली।
चौथा शतक : विराट कोहली ने 2016 के 50वें मैच में पंजाब के खिलाफ 113 रन की शतकीय पारी खेली और IPL 2016 में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए।
बतौर कप्तान विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को फाइनल तक भी ले गए परंतु फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हरा दिया भले ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु IPL 2016 का खिताब नहीं जीत पाई परंतु इस सीजन में जो प्रदर्शन विराट कोहली ने किया है उसे IPL इतिहास में हमेशा याद किया जाएगा। इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी का किताब भी विराट कोहली के नाम रहा।
2. जोस बटलर
दूसरे खिलाड़ी है इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर जिन्होंने यह कमाल साल 2022 में करके दिखाया था एक ही सीजन में 4 शतक लगाकर विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी की थी राजस्थान की तरफ से खेलते हुए उस सीजन 17 मैचों में 863 रन बनाए थे जिसमें 4 शतक व 4 अर्धशतक शामिल थे।
पहला शतक : जोस बटलर ने IPL 2022 का पहला शतक राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए IPL 2022 के 9वें मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ जड़ा, जहां उन्होंने 100 रन की पारी खेली।
दूसरा शतक : जोस बटलर ने IPL 2022 के 30वें मैच में दूसरा शतक लगाया जहां उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 103 रन की पारी खेली।
तीसरा शतक : तीसरे शतक की बात करें तो जोस बटलर के बैट से तीसरा शतक IPL 2022 के 34वें मैच में आया जहां उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 116 रन की पारी खेली।
चौथा शतक : जोस बटलर ने क्वालीफायर 2 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 106 रन की नाबाद शतकीय पारी खेल इस सीजन में 4 शतक अपने नाम किए। IPL 2022 में अच्छा प्रदर्शन कर जोस बटलर ने अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स को फाइनल में भी पहुंचाया, परंतु फाइनल में जोस बटलर की राजस्थान रॉयल्स को गुजरात टाइटंस ने हरा दिया।
भले ही IPL 2022 का किताब राजस्थान रॉयल्स की टीम नहीं जीत पाई फिर भी राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए जोश बटन ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने।


