दो भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों की झलक दिखी तारक मेहता का उल्टा चश्मा में



Introduction : तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल जो करीब 17 सालों से लोगों को हंसा रहा हैं अब तक इस सीरियल के 4500 से ऊपर एपिसोड हो चुके हैं हालांकि इस सीरियल के कई अभिनेता अभिनेत्रियां इस सीरियल को छोड़ चुके हैं परंतु आज भी यह सीरियल अच्छा चला आ रहा है और लोगों का मनोरंजन कर रहा है।


हर उम्र के लोग यह सीरियल बड़े उत्साह के साथ देखते हैं कई लोगों को तो खाना खाते समय यह सीरियल देखने की आदत हो गई है इस सीरियल में GPL यानी गोकुलधाम प्रीमियर लीग नाम से एक क्रिकेट लीग होती है अब तक 3 सीजन के एपिसोड आए हैं जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है जब GPL 2 खेला गया तब हमें पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी इरफान पठान व पार्थिव पटेल की छोटी सी झलक इस सीरियल में देखने को मिली।


इरफान पठान व पार्थिव पटेल की झलक


GPL का सीजन 2 खेला गया जिसमें दया डांडिया डेविल्स और बबीता ब्लास्टर्स का मैच होता है यह मैच दया डांडिया डेविल्स जीत जाती है और GPL सीजन 2 का किताब अपने नाम कर लेती है इसी सीजन के एपिसोड में हमें भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी पार्थिव पटेल व इरफान पठान, दोनों की छोटी सी झलक GPL 2 में देखने को मिलती है।

जहां मैच के दौरान जब बबीता ब्लास्टर्स की टीम पहले बल्लेबाजी कर लेती है तब कमेंटेटर पार्थिव पटेल से GPL 2 के बारे में बात करते है एपिसोड की बात करें तो 398 एपिसोड में हमें पार्थिव पटेल की छोटी सी झलक देखने को मिली तो वहीं इरफान पठान की झलक 401 एपिसोड में दिखती है जब दया डांडिया डेविल्स बबीता ब्लास्टर्स के द्वारा दिए गए लक्ष्य तक पहुंच जाती है तब उसके बाद कमेंटेटर इरफान पठान से GPL 2 की बात करते है।

Episode 398

Episode 401

दोनों ही भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी इस GPL 2 की प्रशंसा करते हैं

फिर स्टोरी ऐसे ही आगे बढ़ती है और एक बार फिर हमें इरफान पठान की झलक एपिसोड 408 में देखने को मिलती है जब रोशन सिंह सोढ़ी इरफान पठान से मिलने का मन बना लेते हैं और उनके घर पहुंच जाते है।

भले ही यह एक असली लीग नहीं है परंतु फिर भी सीरियल में दिखाई गई यह क्रिकेट लीग मनोरंजन से भरपूर हैं आज भी दर्शक इन एपिसोड को बड़े आनंद के साथ देखते है।


Post a Comment

Previous Post Next Post