![]() |
| Ravindra Jadeja |
Intro : भारतीय टीम का एक जबरदस्त खिलाड़ी जिसे गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग तीनों में महारत हासिल हैं और आज भी 36 की उम्र में उम्दा प्रदर्शन कर भारतीय टीम को एक मज़बूती प्रदान कर रहा हैं वह हैं भारतीय टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा जो 36 की उम्र में भी टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में नंबर 1 स्थान पर है और आज हम उनके इस उम्दा प्रदर्शन पर ही विस्तार से बात करेंगे।
सर्वश्रेष्ठ ऑल राउंडर में से एक
हालांकि रविंद्र जडेजा ने टी-20I से रिटायरमेंट ले लिया है और रविंद्र जडेजा सिर्फ टेस्ट व वनडे में खेलते हुए दिखेंगे। जो खिलाड़ी बल्लेबाज़ी, गेंदबाज़ी व फील्डिंग, तीनों में उमदा प्रदर्शन करें जब-जब टीम संकट में हो तब-तब आगे आकर कमान संभाले और प्रेशर मैचों में किस तरह प्रदर्शन किया जाए, कैसे एक हारे मैच को जीता जाता है यह सब रविंद्र जडेजा से सीखा जा सकता है।
चाहे वे IPL 2023 का फाइनल हो जहां रविंद्र जडेजा ने आखिरी 2 गेंदों में 10 रन बनाकर चेन्नई को IPL 2023 का किताब जिताया था या चाहे फिर 2019 का वर्ल्ड कप सेमीफाइनल हो जहां टीम संकट में थी और महेंद्र सिंह धोनी के साथ रविंद्र जडेजा ने एक अच्छी पारी खेल मैच को बनाए रखा था हालांकि वो मैच भारत हार गया था परंतु दोनों ही खिलाड़ियों ने मैच को भारत की तरफ मोढ़ने की पूरी कोशिश की। ऐसे कई प्रशंसनीय उदाहरण हमें रविंद्र जडेजा के मिल जाएंगे।
टेस्ट में रविंद्र जडेजा का दबदबा
![]() |
| Ravindra Jadeja |

