Intro : स्विंग के बादशाह भुवनेश्वर कुमार ने आईपीएल 2016 और 2017 में लगातार 2 सीजन अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को बहुत परेशान किया और लगातार 2 सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने और 2 पर्पल कैप अपने नाम करी।
स्विंग के बादशाह भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर कुमार जो अपनी स्विंग गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं जिन्होंने अपने पहले वनडे मैच में ही अपनी जबरदस्त स्विंग गेंदबाजी के चलते पहली गेंद पर ही विकेट लिया था काफी समय से भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा नहीं है परंतु भुवनेश्वर कुमार आईपीएल का हिस्सा बने हुए हैं हाल ही में आईपीएल 2025 विजेता टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा थे।
लगातार 2 पर्पल कैप भुवनेश्वर कुमार के नाम
भुवनेश्वर कुमार ने लगातार 2 सीजन पर्पल कैप अपने नाम की थी पहले सीजन में जहां विराट कोहली उम्दा बल्लेबाजी कर रहे थे तो वहीं गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार कमाल कर रहे थे भुवनेश्वर कुमार ने आईपीएल 2016 में हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए 17 मैचों में 23 विकेट अपने नाम करें और आईपीएल 2016 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए, तो इस तरह भुवनेश्वर कुमार ने पहली बार पर्पल कैप अपने नाम करते हैं
आईपीएल 2016 के फाइनल में जहां आरसीबी की तरह से विराट कोहली और क्रिस गेल जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे थें और हर गेंदबाज पर हावी हो रहे थे तो वहीं भुवनेश्वर कुमार अच्छी गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में महज़ 25 रन ही देते हैं
दूसरी पर्पल कैप अगले ही आईपीएल सीजन में भुवनेश्वर कुमार अपने नाम कर लेते हैं जहां हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए भुवनेश्वर कुमार 14 मैचों में 26 विकेट अपने नाम करते हैं
भुवनेश्वर कुमार की उच्च कोटि की गेंदबाजी
आईपीएल 2017 के उन्नीसवें मैच में जो पंजाब और हैदराबाद के बीच में खेला जाता हैं इस मैच में भुवनेश्वर कुमार उच्च कोटि की गेंदबाजी करते हैं और 4 ओवर में 19 रन देखकर 5 विकेट अपने नाम कर लेते हैं अपनी जबर्दस्त गेंदबाजी के चलते इस मैच में भुवनेश्वर कुमार प्लेयर ऑफ द मैच बनते हैं।
