Intro : बल्लेबाजों द्वारा तेज अर्धशतक लगाना तो स्वाभाविक हैं परंतु बात जब रोचक हो जाती हैं जब कोई गेंदबाज आईपीएल जैसे बड़ी लीग में अर्धशतक जड़कर सबको हैरान कर दे, ऐसे ही साल 2015 में हरभजन सिंह ने करके दिखाया था जहां उन्होंने 19 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया था।
आईपीएल में हरभजन सिंह की तूफानी पारी
आईपीएल 2015 का सातवां मैच जो 12 अप्रैल 2015 को मुंबई और पंजाब के बीच आईकॉनिक वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। जहां 178 रन का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं होती हैं और एक के बाद एक विकेट गिरती चली जाती हैं मानो ऐसा लगा कि 20 ओवर से पहले ही मुंबई इंडियंस ऑल आउट हो जाएगी, फिर आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरते हैं हरभजन सिंह। परंतु हरभजन सिंह एक सकारात्मक मानसिकता के साथ मैदान पर उतरते हैं मैदान पर आते ही हरभजन सिंह चौके व छक्के जड़ने लगते हैं और सबको हैरान करते हुए मात्र 19 गेंदों में अर्धशतक लगा देते हैं
हरभजन सिंह मैच में मुंबई इंडियंस को बनाए रखने के लिए पूरी कोशिश करते हैं और अंत तक बल्लेबाजी करते हैं परंतु मुंबई 19 रन से पीछे रह जाती हैं मैच तो खत्म हो गया परंतु हरभजन सिंह के द्वारा आईपीएल में खेली गई इस पारी को आईपीएल इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा।
गेंद और बल्ले दोनों से योगदान
हरभजन सिंह ने इस मैच में पहले गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए और फिर बल्लेबाजी से 24 गेंदों में 64 रन की पारी खेली, इस पारी में हरभजन सिंह ने 5 चौके व 6 छक्के जड़े
अंततः इस तरह हरभजन सिंह ने गेंद और बल्ले दोनों से जबरदस्त प्रदर्शन किया जहां मैच मुंबई के हाथ से निकल रहा था वहीं हरभजन सिंह ने आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए लगभग मैच मुंबई की तरफ बना दिया था।

