विराट और रोहित के अलावा भारतीय टीम का यह खिलाड़ी भी मचा रहा हैं धमाल, बना दिए 2 मैचों में 2 तूफ़ानी शतक 💯

 Intro :  जहां रोहित और विराट ने पहले मैच में ही शतक जड़ा तो वही भारत के लिए टेस्ट और टी20 खेलने वाले देवदत्त पडिक्कल ने विजय हजारे ट्रॉफी के 2 मैचों में कर्नाटक की तरफ से खेलते हुए 2 तूफानी शतक जड़ दिए और 271 रन के साथ विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

Devdutt Padikkal Centuries in VHT

देवदत्त पडिक्कल के 2 तूफानी शतक

घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक के लिए ओपन करने वाले देवदत्त पडिक्कल ने कर्नाटक की तरफ से खेलते हुए पहले मैच में ही झारखण्ड के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 का अपना पहला शतक जड़ा जहां उन्होंने 413 के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए जड़ा। देवदत्त पडिक्कल ने इस मैच में 118 गेंदों में 147 रन की पारी खेली जिसमें 10 चौके और 7 छक्के शामिल थे देवदत्त पडिक्कल की इस तूफानी पारी के चलते कर्नाटक 413 रन के विशाल लक्ष्य को हासिल करने में सफल हो पाती हैं और एक ऐतिहासिक जीत अर्जित कर लेती है।

विजय हजारे ट्रॉफी का दूसरा मैच कर्नाटक का केरला के साथ होता हैं जहां टॉस जीताकर कर्नाटक पहले गेंदबाजी करने का फैसला करती हैं केरल-कर्नाटक को 285 रन का लक्ष्य देती हैं जहां एक बार फिर देवदत्त पडिक्कल दूसरे मैच में ही अपना दूसरा शतक जड़ देते हैं जहां वह कर्नाटक के खिलाफ 137 गेंदों में 124 रन की शतकीय पारी खेलते हैं जिसमें 12 चौके और 3 छक्के शामिल थे इस मैच में कर्नाटक के लिए देवदत्त पडिक्कल के साथ-साथ करुण नायर भी शतक जड़ते हैं और इस लक्ष्य को 10 गेंद शेष पहले 8 विकेट से जीत जाते हैं।

देवदत्त पडिक्कल (विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26)

मैच - 2

रन - 271

एवरेज - 135.50

शतक - 2

List A में देवदत्त पडिक्कल के कमाल आंकड़े

देवदत्त पडिक्कल ने अब तक लिस्ट में उच्च कोटि का प्रदर्शन किया है अपने List A करियर में 35 मैच खेले, जहां उन्होंने 2342 रन बनाए जिसमें 11 शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं। देवदत्त पडिक्कल ने 83.6 का एक बेहतरीन एवरेज List A में बनाए रखा हैं और इस विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में भी वह जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post