इंग्लैंड की टीम ने रच दिया इतिहास, तोड़ दिया 15 सालों का रिकॉर्ड

 Intro : इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेली जा रही है जिसका चौथा टेस्ट मैच का अंत आज हुआ जहां 15 सालों के बाद इंग्लैंड ने मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया के घर पर टेस्ट हराया।

Aus vs Eng 4th Test
Aus vs Eng ©ICC 

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया रोमांचक चौथा टेस्ट

दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट श्रृंखला ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही है जहां घर पर ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को एक के बाद एक लगातार 3 टेस्ट मैच हार थमाई, परंतु चौथा टेस्ट मैच जो मेलबर्न में खेला जा रहा था जहां 15 सालों से इंग्लैंड एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाया था उस मैदान पर इंग्लैंड ने 15 सालों के बाद ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट में हार थमाई।

इस चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। पहली पारी की शुरुआत करते हुए ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 152 रन पर ढेर हो गई और फिर इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी का आगाज़ किया जहां इंग्लैंड की टीम भी कुछ ज्यादा खास नहीं कर पाई और 110 रन पर ऑल आउट हो गई और ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त वापसी करी।

दूसरी पारी में भी ऑस्ट्रेलिया की टीम 132 रन ही बना पाती है और एक बार फिर मैच इंग्लैंड की पकड़ में आ जाता है और अब इंग्लैंड को जीतने के लिए 175 रन का लक्ष्य मिला, दूसरी पारी में इंग्लैंड इस लक्ष्य को 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लेती हैं और यह मैच 4 विकेट से जीत जाती है दोनों ही टीम के बीच खेला गया चौथा टेस्ट मैच बहुत ही रोमांचक रहा जहां दोनों ही टीम हार ना मानने के ईरादे के साथ उतरी थी परंतु बाजी इंग्लैंड ने मारी और यह चौथा टेस्ट मैच केवल 2 दिन ही चल पाया।

जोश टंग की घातक गेंदबाजी

इंगलैंड के तेज़ गेंदबाज जोश टंग ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में घातक गेंदबाजी की जहां ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजों को परेशान करते हुए 5 विकेट झटके और फिर ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 2 विकेट झटके। अपनी जबर्दस्त गेंदबाजी के चलते इस मैच में जोश टंग प्लेयर ऑफ़ द मैच बनते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post