Intro : 5 मैचों की टी20 श्रृंखला में भारत ने अपने घर पर दबदबा बनाया हुआ हैं जहां अब तक खेल गए 3 मैचों में भारत ने श्रीलंका को करारी हार थमाई हैं और इस टी20 श्रृंखला में शैफाली वर्मा बल्ले से खूब रन बरसा रही हैं जिसके चलते चौथे टी20 में शैफाली वर्मा के पास इतिहास रचने का एक सुनहरा अवसर हैं।
![]() |
| shafali verma image source - BCCI |
टी20 श्रृंखला में खूब गरजा शेफाली वर्मा का बल्ला
श्रीलंका बनाम भारत के बीच भारत में खेली जा रही 5 मैचों की टी20 श्रृंखला में जहां अब तक खेले गए 3 मैचों में भारत ने श्रीलंका को लगातार 3 हार थमाई है जिसके चलते भारत के पास 3-0 की बढ़त है और वहीं बात करें शैफाली वर्मा की तो शैफाली वर्मा ने इस टी20 श्रृंखला में जबरदस्त बल्लेबाजी कर रही हैं जहां केवल पहले मैच में वह 9 रन बनाकर जल्दी आउट हो गई थी परंतु उसके बाद लगातार 2 मैचों में उनके बल्ले से 2 ताबड़तोड़ अर्धशतक निकले हैं।
शैफाली वर्मा ने दूसरे टी20 मैच में श्रीलंका के खिलाफ 34 गेंदों में 69 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली, इस पारी में शेफाली वर्मा ने 11 चौके और 1 छक्का जड़ा और भारत को दूसरे टी20 मैच जीताने में एक अहम भूमिका निभाई। अपनी इसी ताबड़तोड़ पारी के चलते शैफाली वर्मा इस दूसरे टी20 मैच में प्लेयर ऑफ़ द मैच भी बनीं और उसके बाद तीसरी टी20 मैच में जहां 113 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं होती जहां स्मृति मंधाना 1 रन बनाकर जल्दी आउट हो जाती है परंतु शैफाली वर्मा अपनी पारी को बड़ा करते हुए अंत तक बनी रहती है और 42 गेंदों में 79 रन की नाबाद पारी खेलती हैं जिसमें 11 चौके और 3 छक्के शामिल थे
यह भी पढ़ें - विराट और रोहित के अलावा भारतीय टीम का यह खिलाड़ी भी मचा रहा हैं धमाल, बना दिए 2 मैचों में 2 तूफ़ानी शतक 💯
शैफाली वर्मा के बल्ले से निकलेगा लगातार तीसरा अर्धशतक ?
![]() |
| shafali verma image source - BCCI |
शेफाली वर्मा ने आखिरी 2 टी20 मैचों में लगातार 2 नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली जो दोनों बार लक्ष्य का पीछा करते हुए आई हैं शेफाली वर्मा इस टी20 श्रृंखला में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं और अब अगर आज खेले जाने वाले चौथे टी20 मैच में शैफाली वर्मा अर्धशतक जड़ देती हैं तो ये उनका लगातार तीसरा अर्धशतक होगा जहां उनकी अर्धशतको की हैट्रिक हो जाएगी।
शेफाली वर्मा (वर्तमान टी20 श्रृंखला में)
मैच - 3
रन - 157
औसत - 157
अर्धशतक - 2
अंततः भारत ने इस 5 मैचों की टी20 श्रृंखला में 3-0 की बढ़त के साथ श्रृंखला अपने नाम कर ली है और अब भारत बाकि 2 टी20 मैचों में बिना किसी दबाव के बल्लेबाजी कर सकती है और अब दवाब श्रीलंका के खेमें में है और अगर भारत चौथे टी20 में टॉस जीता है तो संभावना है कि भारत पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकता हैं।

