Intro : साउथ अफ्रीका से वनडे श्रृंखला 2-1 से जीतने के बाद भारत को पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला साउथ अफ्रीका के साथ खेलनी हैं जिसकी शुरुआत 9 दिसंबर से होगी परंतु टी-20 में हमें रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलते हुए नहीं दिखेंगे तो सवाल खड़ा होता हैं कि अगली वनडे श्रृंखला कब होगी जब हमें रोहित और विराट खेलते हुए नज़र आएंगे।
साल 2026 की पहली वनडे श्रृंखला में रोहित और विराट
साउथ अफ्रीका के साथ खेली गई वनडे श्रृंखला 2025 की आखिरी वनडे श्रृंखला थी जो भारत ने 2-1 से जीती और अब सीधे अगली वनडे श्रृंखला साल 2026 में जनवरी के महीने में खेली जाएगी जहां न्यूजीलैंड को भारत का दौरा करना हैं और न्यूजीलैंड को भारत के खिलाफ तीन वनडे और पांच टी-20 मैच भारत की सरजमीं पर खेलने हैं
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे श्रृंखला की बात करें तो उसकी शुरुआत 11 जनवरी से होगी जहां भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे श्रृंखला खेलनी हैं यह वनडे श्रृंखला है जहां रोहित शर्मा और विराट कोहली मैदान पर नीली जर्सी में खेलते हुए नज़र आएंगे, साउथ अफ्रीका के साथ तीन मैचों की वनडे श्रृंखला खेलने के बाद लगभग 1 महीने के बाद दोनों ही खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला खेलेंगे।
घरेलू क्रिकेट में रोहित और विराट की वापसी
संभावनाएं लगाई जा रही है कि रोहित और विराट दोनों ही घरेलू क्रिकेट खेलते हुए नज़र आ सकते हैं वर्तमान में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेली जा रही है और संभावना है कि रोहित शर्मा मुंबई के लिए अंतिम कुछ मैच खेलते हुए नज़र आए और फिर विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत होगी रोहित और विराट को लगभग 1 महीने के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वनडे मैच खेलने हैं ऐसे में लय बनी रहे इसके लिए रोहित शर्मा मुंबई के लिए तो वहीं विराट कोहली भी दिल्ली के लिए विजय हजारे ट्रॉफी खेलते हुए नज़र आए।
विराट और रोहित के बल्ले से बरसते रन
![]() |
| Rohit & Virat ©BCCI |
दोनों ही खिलाड़ी ने साउथ अफ्रीका खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में अपने बल्ले से खूब रन बरसाए, रोहित शर्मा की बात करें तो रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई वनडे श्रृंखला में 3 मैचों में दो अर्धशतक लगाए तो वहीं विराट कोहली ने दो शतक और एक अर्धशतक लगाया, जहां इस वनडे श्रृंखला में विराट कोहली प्लेयर ऑफ़ द सीरीज बनते हैं तो वही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई पिछली वनडे श्रृंखला में रोहित शर्मा प्लेयर ऑफ़ द सीरीज बनते हैं भारत चाहेगा कि दोनों ही वरिष्ठ खिलाड़ी अपनी इसी जबरदस्त लय को न्यूजीलैंड के खिलाफ भी जारी रखेंगे।

