Intro : भारतीय टीम के धुरंधर बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली वर्तमान में टी-20 और टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं और केवल वनडे में ही हमें दोनों खिलाड़ी मैदान पर नीली जर्सी में खेलते हुए दिखेंगे, ऐसे में बहुत कम अवसर साल 2025 में आए जहां हमने दोनों ही बल्लेबाजों को मैदान पर खेलते हुए देखा। तो चलिए आज जानते हैं कि 2025 में रोहित और विराट ने कितने शतक और अर्धशतक लगाए।
रोहित और विराट की 2025 की शुरुआत
2025 की शुरुआत में भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा चल रहा था जिसका आखिरी टेस्ट मैच साल 2025 की शुरुआत में खेला गया जहां आखिरी टेस्ट मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही शतक और अर्धशतक लगाने में असफल रहे और भारत 5 मैचों की टेस्ट श्रृंखला 3-1 से हार गया, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई यह टेस्ट श्रृंखला रोहित और विराट की आखिरी टेस्ट श्रृंखला थी।
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला
चैंपियन ट्रॉफी 2025 से पहले भारत को इंगलैंड के खिलाफ घर पर 3 मैचों की वनडे श्रृंखला खेलनी थी जहां दर्शकों को विराट और रोहित खेलते हुए नज़र आए जहां दूसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा 119 रन की शतकीय पारी खेलते हैं तो वहीं तीसरे वनडे मैच में विराट कोहली 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेलते हैं और उसके बाद दोनों ही खिलाड़ी चैंपियन ट्रॉफी 2025 में नज़र आए।
चैंपियन ट्रॉफी 2025 में रोहित और विराट
![]() |
| Rohit & Virat ©BCCI |
चैंपियन ट्रॉफी 2025 में रोहित शर्मा तो शतक लगाने में असफल रहे परंतु रोहित शर्मा के बल्ले से फाइनल में 76 रन की अर्धशतकीय पारी जरूर आई, वहीं विराट कोहली चैंपियन ट्रॉफी में एक शतक लगाने में सफल रहे जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए लगाया था जहां उन्होंने 111 गेंदों में 100 रन की नाबाद पारी खेली थी और एक अर्धशतक भी जड़ा जो उन्होंने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़ा जहां उन्होंने 84 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
लंबे अंतराल के बाद वापसी
![]() |
| Rohit & Virat ©BCCI |
टी-20 से तो दोनों खिलाड़ी 2024 टी-20 वर्ल्ड कप के बाद से संन्यास ले लेते हैं और वही टेस्ट से भी 12 मई 2025 को दोनों ही खिलाड़ी संन्यास ले लेते हैं और मात्र एक वनडे फॉर्मेट ही रह गया था जहां हमें विराट कोहली और रोहित शर्मा मैदान पर खेलते हुए नज़र आए और फिर संन्यास लेने के लगभग 5 महीने के बाद भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे श्रृंखला खेली गई जहां लंबे अंतराल के बाद दोनों खिलाड़ी मैदान पर नज़र आए
जहां विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही वनडे श्रृंखला में एक अर्धशतक लगाने में सफल रहते हैं जो उन्होंने तीसरे वनडे में लगाया था जहां उन्होंने 74 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली थी तो वहीं रोहित शर्मा एक अर्धशतक जो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में लगाया था जहां उन्होंने 73 रन की पारी खेली थी और एक शतक लगाने में सफल रहे जो उन्होंने तीसरे वनडे मैच में लगाया था जहां उन्होंने 121 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली थी।
साउथ अफ्रीका का भारत दौरा
![]() |
| Rohit & Virat ©BCCI |
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे श्रृंखला खेलने के बाद भारत को फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे श्रृंखला खेलनी थीं जो इस साल की आखिरी वनडे श्रृंखला थी जहां पहले वनडे मैच में रोहित शर्मा के बल्ले से एक अर्धशतक निकलता है रोहित शर्मा इस मैच में 57 रन की पारी खेलते हैं और वहीं विराट कोहली के बल्ले से 135 रन की शतकीय पारी निकलती हैं फिर दूसरे वनडे मैच में विराट कोहली एक बार फिर 102 रन की शतकीय पारी खेलते हैं जो विराट कोहली का इस साल का तीसरा शतक होता हैं वहीं तीसरे वनडे मैच में जहां भारत-साउथ अफ्रीका को तीसरा वनडे हराकर वनडे श्रृंखला 2-1 से अपने नाम कर लेती है तो वहीं इस मैच में विराट कोहली के बल्ले से 65 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी निकलती हैं तो वहीं रोहित शर्मा के बल्ले से भी 75 रन की अर्धशतकीय पारी निकलती हैं
अंततः साल 2025 में विराट कोहली के बल्ले से 4 अर्धशतक और 3 शतक और वहीं रोहित शर्मा के बल्ले से 4 अर्धशतक और 2 शतक निकलते हैं।



